21 गायों को सीआइए ने मुक्त कराया
जागरण संवाददाता, पुन्हाना : बिछौर थाना के गांव हथनगांव के रास्ते गोकशी के लिए ले जा रही ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पुन्हाना :
बिछौर थाना के गांव हथनगांव के रास्ते गोकशी के लिए ले जा रही 21 गायों को सीआइए पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया है। वहीं आरोपी पुलिस को देख कैंटर छोड़कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस द्वारा कैंटर को कब्जे में लेकर गोवंश को गोशाला भेजने के साथ ही 1 नामजद सहित 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सीआइए प्रभारी कुलबीर ¨सह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक कैंटर में हथनगांव के रास्ते गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। जिस पर टीम तैयार कर गांव में नाका बनाकर कैंटर को काबू कर लिया गया। जिसमें 21 गाय भरी हुई थी। जबकि आरोपी पुलिस की देख गांव से भाग निकले। मामले को लेकर बुबलहेड़ी निवासी फारूख पुत्र अब्दुल अन्य 2 सहित 3 आरोपियों के खिलाफ बिछौर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
---------------------
सीआइए पुलिस द्वारा 3 लोगों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा गोकशी रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
रामचंद, थाना प्रभारी बिछौर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।