Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोतस्करों के चंगुल से छह गोवंश मुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 06:19 PM (IST)

    जासं, फिरोजपुर झिरका : शनिवार की शाम फिरोजपुर झिरका सीआइए पुलिस ने गांव दोरक्खी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोतस्करों के चंगुल से छह गोवंश मुक्त

    जासं, फिरोजपुर झिरका : शनिवार की शाम फिरोजपुर झिरका सीआइए पुलिस ने गांव दोरक्खी के पास से गोतस्करों के चंगुल से छह गोवंश को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान इस्ताक उर्फ नंगड निवासी ¨सगार थाना पुन्हाना बताई है। इसके अलावा पुलिस ने तीन और गोतस्करों पर सीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर झिरका सीआइए इंचार्ज भरत ¨सह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर आधा दर्जन से अधिक गायों को वध के लिए राजस्थान की ओर ले जाने वाले हैं। पुलिस ने एक टीम गठित कर गांव दोरक्खी में दबिश दी तो आरोपी गोतस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने मौके से एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे। तीन अन्य गोतस्करों की पहचान पुलिस ने इमामुद्दीन, हसीन और आजाद के रूप में बताई है। प्रभारी ने बताया कि मामले से जुडे़ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें भी शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।