क्षेत्र में बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर, परेशानी
क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां वायु प्रदूषण बढ़ने के पीछे इलाके में सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध न होना है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका: क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां वायु प्रदूषण बढ़ने के पीछे इलाके में सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध न होना है। उधर, दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन बिगड़ रहे हालातों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने बम पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया है। शनिवार को क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 पर दर्ज किया गया जबकि प्रदूषण का स्तर पीएम-2.5 पर 52 पर दर्ज किया गया। वहीं अगर तावडू और नूंह क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो यहां निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है।
बता दें कि जिले में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता जा रहा है। मौसम का मिजाज बदला तो यहां वायु प्रदूषण के स्तर ने अचानक बढ़ना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से तो यहां हालात चिताजनक बने हुए हैं। इस चिताजनक हालात ने क्षेत्र के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। शहर के नेशनल और स्टेट हाईवे पर गंदगी का अंबार है। यहां पसरी गंदगी और इससे उड़ रहे धूल मिट्टी के गुबार ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। शहरवासी सुनील तायल, मामचंद, कैलाश शर्मा, शशीकांत खंडेलवाल, हसीन अहमद, रमेश आर्य ने बताया कि हरियाणा राजस्थान को जोड़ने वाला स्टेट और नेशनल हाईवे पर गंदगी का अंबार है। उचित तरीके से साफ सफाई न होने के चलते यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को इसको लेकर व्यापक स्तर पर कदम उठाने होंगे। प्रशासन को हाईवे पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पानी का छिड़काव करना होगा।
---------
- गुरुग्राम-अलवर हाईवे सहित बीवां मार्ग पर सफाई करने के आदेश दिए गए हैं। कर्मचारियों से सफाई के अलावा वहां छिड़काव करने के लिए भी बोला है। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाकर वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोका जाएगा।
- सुनील रंगा सचिव, नगर पालिका फिरोजपुर झिरका

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।