Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्पलाइन नंबर 1098 की की सेवाएं शुरू

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Jul 2015 05:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मेवात : बाल अपराध व बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है। जिला बाल सं

    जागरण संवाददाता, मेवात : बाल अपराध व बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है। जिला बाल संरक्षण विभाग व चाइल्ड लाइन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इससे बाल अपराध में जहां कमी आने की उम्मीद की जा रही है वहीं बच्चों की सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। जिला बाल संरक्षण विभाग द्वारा किए गए इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद विभाग ने बच्चों की सुरक्षा के प्रति कोई ठोस कदम उठाया है। जोकि मेवात में काफी सफल साबित हो सकता है। मेवात में आज भी बच्चों के प्रति अपराध कम नहीं हुए हैं। यहां जागरूकता के अभाव बच्चों का शोषण किया जाता है। जो स्कूलों से लेकर घरों तक में देखने को मिलता है।

    जिला बाल संरक्षण अधिकारी जावेद ने बताया कि विभाग और चाइल्ड लाइन विभाग दोनों के सहयोग से 1098 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस नंबर पर 52 काल्स आई हैं। जिनमें से सभी मामलों को हल किया जा चुका है। यह नंबर मेवात में काफी हद तक कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर आए केसों का पुलिस की मदद से समाधान किया जाता है।

    बच्चे के हित की अनदेखी न हो और उसके लिए उचित फैसला हो इसके लिए बाल कल्याण समिति भी बनाई गई है। समिति द्वारा किया गया फैसला सभी विभागों के लिए सर्वमान्य होता है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में शहर के विशिष्ट व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है।