Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का अंतिम संस्कार कल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Mar 2015 08:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मेवात : मंगलवार को गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुए नौसेना के हेलीकॉप्टर में बतौर ऑब्जर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेवात : मंगलवार को गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुए नौसेना के हेलीकॉप्टर में बतौर ऑब्जर्वर तैनात मेवात की बहू लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया। शनिवार को किरण के शव को दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद रविवार को गांव कुर्थला में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण की मौत की खबर से नूंह खंड के गांव कुर्थला में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार को एसडीएम देवीलाल भी कुर्थला पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। बता दें कि मंगलवार की रात करीब दस बजे अभ्यास के दौरान नौसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में स्क्वाड्रन कमांडर, एक पायलट व ऑब्जर्वर मौजूद थे। दुघर्टना के बाद मछुआरों ने स्क्वॉड्रन कमांडर को तो सुरक्षित बचा लिया लेकिन ऑब्जर्वर किरण और पायलट को नहीं बचा पाए। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर और टीम के सदस्यों को खोजने के लिए सुरक्षा दस्ता लगातार प्रयास कर रहा था। बृहस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर मिल गया।

    बता दें कि किरण शेखावत कुर्थला गांव के सरपंच श्रीचंद के बड़े बेटे की पत्नी थी। वह पांच वर्ष पहले नौसेना में भर्ती हुई थी। किरण इन दिनों लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थीं। उनके पति विवेक सिंह छोंकर भी नौसेना में लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत हैं।