Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

    भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र नारनौल की ओर से शुक्रवार को निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज का कार्यशाला आयोजन किया।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

    जागरण संवाददाता, नारनौल: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र नारनौल की ओर से शुक्रवार को निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज का कार्यशाला आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के राजेश अरोड़ा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन युवा संसाधन केंद्र समन्वयक अनिल डोगरा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो राजेश अरोड़ा ने कहा कि स्वच्छता से ही देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ वातावरण को निर्मित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे, हम स्वस्थ रहेंगे तभी देश स्वस्थ रहेगा। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें अपने गली, मोहल्लों, चौक चौराहों और घरों को स्वच्छ रखना होगा। गंदगी का अंबार नहीं लगाना होगा और सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना होगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज एक व्यापक अवधारणा है। इसमें युवाओं का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कूड़े कचरे का सही निस्तारण करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इसमे नेहरू युवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने क्लीन युवाओं को पौधरोपण करने की बात कही। वहीं प्रशिक्षक के रूप में मौजूद संदीप सिंह व अनिल डोगरा ने गांव को स्वच्छ व हरियाली युक्त बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

    युवा संसाधन केंद्र समंवयक अनिल डोगरा ने युवा संसाधन केंद्र में उपलब्ध विभिन्न कार्य व बेरोजगार समस्या और इसके उन्मूलन के लिए हमें रोजगार दिलाने वाली शिक्षा और कौशल विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर हम युवा शक्ति को स्किल बनने वाले शिक्षा को ताकत दें और उनके लिए जीवन को बदलने की सुविधा जुटाएं तो भविष्य उज्जवल होकर रहेगा।

    इस अवसर पर डीसीपीओ संदीप सिंह, विक्रम सिंह, स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथ, सुरेंद्र कुमार, नेहरू युवा केंद्र के एमटीएस काजल, एनवाईवी रविद्र कुमार, नरेश, संजय, नवीन, जितेंद्र एवं सुनील सहित युवा मंडल के सदस्य मौजूद थे।