वोकेशनल एसोसिएशन ने मांगों को लेकर डीपीसी व डीईओ को दिया ज्ञापन
वोकेशनल टीचर एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ जिला कार्यकारिणी कि मीटिग नारनौल के सुभाष पार्क में संपन्न हुई।

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : वोकेशनल टीचर एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ जिला कार्यकारिणी कि मीटिग नारनौल के सुभाष पार्क में संपन्न हुई। जिसमें जिले के सभी वोकेशनल टीचर साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े जोश के साथ डीपीसी राजबाला ओर डीईओ सुनील दत्त यादव के मार्फत एसीएस महावीर सिंह और एसपीडी जे गणेशन के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांग थी कि उनको विभाग में मर्ज करने और समान काम और समान वेतन दिया जाए। सरकार को यूनियन ने 15 अक्टूबर तक का समय दिया है। इस समय में या तो मांग पूरी हो जाती है नहीं तो पंचकूला में यूनियन अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे। अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि इस महंगाई के समय में तनख्वाह बहुत कम है। मंगलवार की मीटिग कि अध्यक्षता जिला प्रधान सतानंद ने की। जिसमें महिला प्रधान कमलेश, उपप्रधान सतबीर, अटेली ब्लाक प्रधान प्रवीन यादव, नागंल चौधरी ब्लाक प्रधान प्रवेश, महेंद्रगढ ब्लाक प्रधान सेवा सिंह, नारनौल ब्लॉक प्रधान अमित कुमार, जिला सचिव सुशील कुमार, गुलशन कुमार, गरिमा चौधरी, विकास कुमार, राकेश, प्रीतम सिंह, नरेश और जिले के सभी वोकेशनल अध्यापकों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।