कमांडो नरपत सिंह को सामाजिक कार्य के लिए किया सम्मानित
गुजरवास निवासी कमांडो नरपत सिंह को रोटरी क्लब रेवाड़ी ने सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। मीरपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. एस के गखर ने प्र ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: गुजरवास निवासी कमांडो नरपत सिंह को रोटरी क्लब रेवाड़ी ने सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। मीरपुर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. एस के गखर ने प्रशस्ति पत्र देकर कमांडो नरपत सिंह को सम्मानित किया है। कमांडो नरपत सिंह सामाजिक कार्यों के लिए जिला स्तर पर जिला उपायुक्त से तीन बार सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा मार्कोज वेटर्न आफ इंडिया बहादुरगढ़, शहीद भक्त सिंह ब्रिगेड संस्था सतनाली, युवा जागृति मंच दिल्ली, महाराणा प्रताप ट्रस्ट कनीना, गुप्ता मेमोरियल अटेली, जन सेवा समिति चंदपुरा, बाबा पालवाला क्लब सलीमपुर सहित अनेक संस्थाओं से नरपत सिंह सम्मान प्राप्त कर चुके है। कमांडो नरपत सिंह को रेडक्रास सोसाइटी नारनौल, जिला सैनिक बोर्ड द्वारा रेस्क्यू आपरेशन के लिए सम्मानित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कमांडो नरपत सिंह दुर्घटना में घायल सैकड़ों लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने का काम किया है। स्कूलों में मोटिवेशनल कैंप लगाकर बच्चों को प्राथमिक उपचार, प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके सिखाते रहते हैं। जल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कमांडो नरपत सिंह लगातार सामाजिक कामों में लगे हुए हैं। पशु-पक्षी घायल होने की बात हो या मनुष्य के घायल होने की बात हो, सूचना मात्र के साथ कमांडो नरपत सिंह मौके पर पहुंच कर मदद में लग जाते हैं।
कमांडो नरपत सिंह समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करवाने का काम करते हैं। कमांडो नरपत सिंह स्वयं 28 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा नेत्रदान की घोषणा कर रखी है। कमांडो नरपत सिंह दिव्यांगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दिव्यांग को अस्पताल व कैंपों तक पहुंचाने का खर्चा स्वयं वहन करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।