सीयूसीईटी-2020 की प्रवेश परीक्षा 18 से, प्रवेश पत्र किए गए अपलोड
केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :
केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्रवेश परीक्षा 18 से 20 सितंबर 2020 तक देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। सीयूसीईटी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए हकेंवि महेंद्रगढ़ के अंतर्गत 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा दें सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने परीक्षार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की। सीयूसीईटी-2020 के नोडल ऑफिसर डा. फूल सिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर डा. जसवंत ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व शोध पाठ्यक्रमों (एमफिल व पीएचडी) के लिए प्रवेश परीक्षाएं 18 से 20 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले आवंटित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी। परीक्षार्थी अपने साथ एक फोटो पहचान-पत्र तथा प्रवेश पत्र पर अपनी नवीनतम फोटो चस्पा करके लाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।