महेंद्रगढ़ जिले में भी आयोजित होगी यूजीसी नेट परीक्षा: डा. धर्मवीर यादव
महेंद्रगढ़ जिले के पीजी विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। इस बार जून 2022 में होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम के लिए पहली बार रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले में सेंटर बनाए जाएंगे।
संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: महेंद्रगढ़ जिले के पीजी विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। इस बार जून 2022 में होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम के लिए पहली बार रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले में सेंटर बनाए जाएंगे। पिछले यूजीसी नेट एग्जाम में विद्यार्थियों को अनेक मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था। विद्यार्थियों को दो सौ किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी और नेट का एग्जाम भी कई बार स्थगित भी करना पड़ा था। जिससे नेट का एग्जाम भी एक महीने तक काफी लंबा चला था। जिसका खासकर महिला अभ्यर्थियों को खामियाजा सबसे अधिक भुगतान पड़ा। इस बार नजदीक सेंटर बनाकर यूजीसी ने एक नई पहल की है। इससे विद्यार्थियों को दूर दराज नहीं भटकना पड़ेगा। नेशनल टेस्टिग एजेंसी के द्वारा जून मध्य में आनलाइन नेट एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस बार दिसंबर 2021 और जून 2022 के एग्जाम को मर्ज कर करवाया जायेगा। जो जून के मध्य आयोजित होगा। आनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई है। फार्म में करेक्शन के लिए दो दिन 21 से 23 मई तक का समय दिया गया है। आइजीयू के योग विभाग के आचार्य डॉक्टर धर्मवीर ने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों ने यूजीसी के चेयरमेन को इन सब समस्याओं से अवगत करवाया था। दो एग्जाम एक साथ होने से और हर साल विद्यार्थियों की संख्या अधिक व सीमित परीक्षा केंद्र होने से नेशनल टेस्टिग एजेंसी को नेट की परीक्षा आनलाइन मोड से करवाने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन सब को ध्यान में रखते हुए इस बार यूजीसी ने नेट का एग्जाम तय तिथि के अनुसार और नजदीक परीक्षा केंद्र बनाकर आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। जिससे क्षेत्र
के विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह है। इस बार योग विषय सहित कुल 82 विषयों में नेट की परीक्षा आयोजित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।