Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पायर अवार्ड के लिए एसडी स्कूल के दो प्रोजेक्ट का हुआ चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 07:17 PM (IST)

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए व होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है।

    Hero Image
    इंस्पायर अवार्ड के लिए एसडी स्कूल के दो प्रोजेक्ट का हुआ चयन

    संवाद सूत्र, कनीना: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए व होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। इसमें सफल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप नकद राशि भी प्रदान की जाती है, ताकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विद्यार्थी भविष्य को उज्ज्वल बना सके। एसडी विद्यालय ककराला के दो प्रोजेक्ट का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान व गर्व का विषय है। छठी कक्षा के छात्र दिव्य सुपुत्री सोमेंद्र का प्रोजेक्ट आइडिया आंखों की पुतली से स्वचालित व्हील चेयर एवं दसवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का सुपुत्री रघुराम का प्रोजेक्ट सीलिग फैन ब्लेड क्लीनर डिवाइस का चयन हुआ है। आंखों की पुतली से स्वचालित व्हील चेयर इस प्रकार की व्हील चेयर है, जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगी। इस पर बैठने वाले दिव्यांग व्यक्ति अपनी आंखों की पुतली को बदलने से ही व्हील चेयर को दिशा मिलेगी व कार्य करती रहेगी। इससे दिव्यांग व्यक्ति अपनी मंजिल तक बिना किसी अन्य व्यक्ति के सहयोग से पहुंच सकेगा। अनुष्का का प्रोजेक्ट मुख्य रूप से गृहणियों के लिए अति उपयोगी होगा क्योंकि इस डिवाइस को स्टिक की सहायता से सीलिग फैन तक पहुंचाना है। जिससे यह डिवाइस स्वयं फैन को साफ कर देगा। विद्यालय निदेशक द्वारा विज्ञान अध्यापकों सहित सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी व सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र यादव, सीईओ आरएस यादव, वरिष्ठ विभाग के मुखिया पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग के मुखिया नरेंद्र यादव, शैक्षणिक विभाग के मुखिया सुनील यादव, योगेंद्र यादव, सुदर्शन कुमार, शमशेर व सोमेंद्र उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें