पुलिस-पब्लिक तालमेल से ही महामारी पर विजय प्राप्त हो सकती है: अश्वनी कुमार
संवाद सहयोगी महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस प्रभारी अश्वनी कुमार ने एक शिष्टाचार भेंट में बता

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: शहर थाना पुलिस प्रभारी अश्वनी कुमार ने एक शिष्टाचार भेंट में बताया कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन को देखते हुए जो सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, उसमें शाम छह बजे तक बाजार खोलने की हिदायत दी हुई है। इसकी पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने शहर वासियों से निवेदन किया कि सभी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही अपने दुकान व प्रतिष्ठान खोलें और पुलिस का सहयोग करें। पुलिस और पब्लिक का आपसी तालमेल बना रहना ही महामारी पर विजय प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि शहर में लोग निर्धारित स्थान पर ही अपना वाहन खड़ा करें, ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो और अतिक्रमण ना करें। पुलिस जनता के सहयोग के लिए है। वह हमेशा शहर वासियों के लिए तत्पर रहेंगे। जनता से अपील है कि वह भी पुलिस का सहयोग करें। आपस में बहस बाजी ना करें और कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क लगाकर ही बाजार में आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।