Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागवत कथा का हवन पूजन से मनाया समापन समारोह

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Oct 2021 07:06 PM (IST)

    बास मोहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह अमृत महोत्सव का शुक्रवार को विजयादशमी पर्व पर गुरु पूजा एवं हवन पूजन के साथ समापन समारोह मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागवत कथा का हवन पूजन से मनाया समापन समारोह

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

    बास मोहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह अमृत महोत्सव का शुक्रवार को विजयादशमी पर्व पर गुरु पूजा एवं हवन पूजन के साथ समापन समारोह मनाया गया। धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि गत सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विधि विधान से हवन पूजन करवाकर आदिवृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास गोपेश महाराज के द्वारा विजयादशमी के दिन हवन पूजन करवाकर समापन समारोह मनाया गया। गोपेश महाराज ने बताया कि हवन में काम ली जाने वाली जड़ीबूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकड़ियां, कपूर, नारियल आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध होता है तथा वायुमंडल में विद्यमान सभी प्रकार की महामारियों के विषाणु भी नष्ट होते हैं। अत: वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें प्रात: काल के समय हवन भी करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान यजमान के रूप में सीताराम जांगिड़, मुकेश जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, विजय शर्मा, सत्यनारायण सोनी, पवन जांगिड़, प्रदीप जांगिड़, दीपक, राकेश ने जोड़े से बैठकर पूजा संपन्न करवाई तथा गुरु जी के द्वारा सभी भक्तों को आर्शीवाद एवं प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर गोसेवा आयोग के पूर्व सदस्य दयाशंकर तिवाड़ी, समाजसेवी रमेश सैनी, डा. रमेश वर्मा, दयानंद सैनी, जयसिंह सोनी, रामावतार शास्त्री, महंत नरसिंहदास, बृजेश मुखिया, संजय बृजवासी, घनश्याम बृजवासी सहित अनेक भक्तगण भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें