Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्य नमस्कार के लगातार अभ्यास से शरीर बलिष्ठ बनता है

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 07:01 PM (IST)

    यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार का लक्ष्य हासिल करने के लिए विद्यालय की प्रार्थना सभा में वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।

    Hero Image
    सूर्य नमस्कार के लगातार अभ्यास से शरीर बलिष्ठ बनता है

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

    यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ लोगों को सूर्य नमस्कार का लक्ष्य हासिल करने के लिए विद्यालय की प्रार्थना सभा में वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में यदुवंशी के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव मुख्यातिथि, वेदप्रकाश आर्य (प्रवक्ता राजकीय उच्च विद्यालय भगड़ाना), राजेश शर्मा झाड़ली जिला रेडक्रास सोसायटी काउंसलर एव नोडल अधिकारी जलशक्ति पौधागिरी, चेयरपर्सन संगीता यादव विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक विजय सिंह यादव ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। विद्यालय के उपप्राचार्य जितेन्द्र यादव ने बताया कि योगाचार्य वेदप्रकाश आर्य ने सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया। उन्होंने बताया कि इसके लगातार अभ्यास से हमारा शरीर बलिष्ठ बनता है तथा संपूर्ण रोगों का नाश होता है। नोडल अधिकारी राजेश झाड़ली ने विद्यार्थियों के अनुशासन में रहकर सूर्य नमस्कार सीखने की सराहना की। निदेशक विजय सिंह यादव ने केन्द्र व राज्य सरकार के इस सांझा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव हम सब भारतवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में इस सूर्य नमस्कार से हमारे बच्चे लाभान्वित होकर शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव एवं चेयरपर्सन संगीता यादव ने मानव जीवन के लिए सूर्य नमस्कार अनिवार्य बताया। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने विद्यालय पधारे योगाचार्य वेदप्रकाश आर्य एवं राजेश झाड़ली का हार्दिक स्वागत किया तथा उन्होंने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में चल रही एनसीसी तथा एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवक भी सूर्य नमस्कार का लाभ उठा चुके हैं। हमें दैनिक जीवन में इस आसन का प्रयोग बारह चरणों के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर सीनियर सैकेण्डरी हेड अरविन्द्र यादव, सैकेंडरी हैड नरेन्द्र यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मुख्यरूप से उपस्थित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें