Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने भक्तों पर बालाजी इतना कर देना उपकार..

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 04:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नारनौल श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा स

    अपने भक्तों पर बालाजी इतना कर देना उपकार..

    जागरण संवाददाता, नारनौल

    श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार रात हुडा सेक्टर में निशुल्क संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडल के सदस्य दिनेश सोनी द्वारा बालाजी के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया। कार्यक्रम मंडल के संरक्षक गुरुजी सांवरमल गोयल व ज्ञानस्वरूप भारद्वाज के सानिध्य में हुआ। इसकी अध्यक्षता मंडल के प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री ने की। सर्वप्रथम आचार्य मनीष निर्मल शास्त्री व संदीप शास्त्री ने मुख्य यजमान डा. जितेन्द्र यादव व डा. ज्योति यादव से बाबा की ज्योति प्रज्वलित करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजन के बाद गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा तथा रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारम्भ किया गया जिसमें पं. महेश शर्मा, आचार्य मनीष शास्त्री, विवेक निर्मल, काशीराम, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, दिनेश बारी, राजकुमार सैन, विकास अग्रवाल तथा नरेश मित्तल ने सुंदरकांड पाठ के दौहे चौपाइयों का संगीत की मधुर धुनों के साथ गायन किया। इसके बाद भजनों का दौर शुरू हुआ जिसमें गायक परमानंद ने मां अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिए करके कृपा इस दास का कल्याण कीजिए, म्यूजिक मास्टर मोहन सागर ने अपने भक्तों पर बालाजी इतना कर देना उपकार आदि भजन सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। वहीं युवा गायक विकास जांगिड़ ने धमाल व बधाई गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री ने अपने भजन के माध्यम से भक्तों को प्रसाद रूपी खजाना लुटाया। इस मौके पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य वैद्य किशन वशिष्ठ ने कहा कि यह मंडल धार्मिक आयोजन के अलावा आपसी प्रेम, देश सेवा तथा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर नगर में लोगों को एक अच्छा संदेश दे रहा है। अंत में मंडल के सभी सदस्यों ने प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल शास्त्री, दीपक शर्मा की शादी की सालगिरह तथा मंडल के प्रचार प्रमुख नरेश मित्तल के जन्मदिन पर बालाजी का प्रसाद रूपी केक भी काटा। इस मौके पर प्रमुख रूप से महंत कैलाश हरित, वैद्य किशन वशिष्ठ, नर¨सह दास बंसल, करतार ¨सह यादव, रामकिशोर, रजनीश, डा. पवन, प्राचार्य अशोक कुमार, बीर¨सह, जेई रमेश, प्रवीण गुप्ता, सुनील मराठा, मनोज वालिया, दिनेश गर्ग, अवनीश अग्रवाल, डा. पीके बंसल, रोहताश, केशव मित्तल, लालीदेवी तथा संतोष देवी आदि मौजूद थे।

    -----------------

    सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे श्रोता

    फोटो नंबर..2

    जासं, नारनौल : श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल नारनौल द्वारा साप्ताहिक निशुल्क सुंदरकांड पाठ का आयोजन बालकिशन अग्रवाल गुरु जी के सानिध्य में मंगलवार को 45 नंबर चौकी के पास योगेश जी बंसल के निवास स्थान पर किया गया। सर्वप्रथम आचार्य योगेश शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। पाठ की अध्यक्षता मंडल के प्रधान महावीर प्रसाद अग्रवाल ने की। इस अवसर पर नवीन बंसल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, विजय हल्दिया, गणेश सराफ, नरेंद्र गर्ग, भगवती प्रसाद शर्मा, सचिन बंसल, राकेश कुमार आदि ने सुंदरकांड के दोहे व चौपाइयों का गायन किया। बाद में भजनों का दौर शुरू हुआ जिसमें महावीर प्रसाद अग्रवाल ने आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में मास्टर गौतम ने मां मांगे बेटा श्रवण जैसा भाभी मांगे देवर लक्ष्मण जैसा, नरेंद्र गर्ग ने इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना मरते दम तक साथ निभाए रखना, विनोद सराफ ने अपने घर में ही मंदिर बनाएंगे तीरथ नहीं जाएंगे, सुदेश शर्मा ने म्हारा बालाजी मेहंदीपुर वाले, विरेंद्र सैन ने तेरे द्वार पर मैया आए हैं हम, संजय शर्मा ने लुट रहा लुट रहा बाबा का खजाना लुट रहा आदि के जरिए बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर इस अवसर पर शिवकुमार भारद्वाज, चंचल, संगीत, विष्णु गर्ग, मदन मोहन संघी, तरुण सोनी, पंकज अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, जवाहर सोनी, अजय संघी, बजरंग हुड्डा, नवीन, नीरज गर्ग, जगमोहन गर्ग, प्रवीण चौधरी, संजय शर्मा, अनु अग्रवाल आदि मौजूद थे।