आरपीएस कॉलेज की सुनीता व जया रही टॉपर
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा घोषित एमएससी केमेस्ट्री प्रथम स्थान प्राप्त किया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा घोषित एमएससी केमेस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में आरपीएस कॉलेज बलाना के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसमें एमएससी केमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुनीता कुमारी ने 82.29 प्रतिशत तथा एमएससी कैमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जया ने 81 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम पर कॉलेज संस्थापक निदेशक डॉ. ओपी यादव, चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, संस्था सीईओ मनीष राव, कॉलेज निदेशक डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेंद्र यादव, प्रिसिपल डॉ. देवेंद्र कादयान, विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जिदल, डॉ. डीआर भारद्वाज, नरेश, डॉ. राजेश कुमार धीमान, वीपी सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी। कॉलेज के डीन डॉ. यशपाल शर्मा ने बताया कि एमएससी केमेस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है। एमएससी केमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नेहा ने 78.1 प्रतिशत, पल्लवी तथा निकिता ने 77.71 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी प्रकार एमएससी केमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वंदना कुमारी ने 77.7 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, दीपिका व मधु पंवार ने 77.57 प्रतिशत अंक तथा ज्योति यादव ने 76.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सीईओ मनीष राव ने बताया कि कठिन व सार्थक परिश्रम से किया गया कार्य कभी भी विफल नहीं जाता। किसी भी देश प्रदेश को शिखर पर ले जाने के लिए शैक्षणिक ढांचा सु²ढ़ करना अनिवार्य होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।