Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ने खेत में उगाया ऊंट कटारा तथा चक्र पुष्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 04:51 PM (IST)

    किसान कृषि में बदलाव करने लगे हैं और परंपरागत खेती की बजाय अब सब्जी एवं औषधीय पौधे उगाने लगे हैं।

    सुनील ने खेत में उगाया ऊंट कटारा तथा चक्र पुष्प

    संवाद सहयोगी, कनीना : किसान कृषि में बदलाव करने लगे हैं और परंपरागत खेती की बजाय अब सब्जी एवं औषधीय पौधे उगाने लगे हैं। सुनील कुमार ने एक एकड़ में पुष्प चक्कर (जिसे मोटी सौंफ) कहते हैं तथा डेढ़ एकड़ में ऊंट कटारा उगाए हैं। ये दोनों पौधे औषधीय है। ऊंट कटारा रेगिस्तान में अधिक उगता है और कांटे वाला पौधा है। जो अनेक औषधियों में काम आता है। सुनील कुमार ने बताया कि इस बार खेत में 15 क्विंटल ऊंट कटारा तथा 5 क्विंटल चक्र पुष्प होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बाजार में इसके भाव अच्छे हैं। एक एकड़ में जहां सात क्विंटल के सरसों होती है। जोकि 30 हजार रुपये के करीब बिकती है। वहीं ऊंट कटारा करीब 1.40 लाख रुपये तक बिकता है। उन्होंने विगत वर्ष केसर उगाई थी। जिसमें भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि वे किसानों को मुफ्त बीज एवं सलाह देंगे। वे बरेली से बीज लेकर आए थे और वहीं बीज बेचा जाना है। इन पौधों की देखरेख की अधिक जरूरत नहीं होती महज तीन बार पानी दिया जाता है। इन पौधों से खेत में बेहतर दर्जे का खाद भी बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें