शकुंतला देवी ने अपने बेटों को देश सेवा के लिए किया था प्रेरित : रामबिलास
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की जंग के नायक शहीद तेजपाल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की जंग के नायक शहीद तेजपाल ¨सह की पत्नी व पूर्व सरपंच मेघ ¨सह की भाभी शकुंतला देवी (80 वर्ष) का मंगलवार को उनके गांव निम्बी में अंतिम संस्कार किया गया। सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, प्रशासन की ओर से एसडीएम विक्रम, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य देवेन्द्र यादव सहित गणमान्यजनों ने अमर शहीद की पत्नी के शव पर पुष्पचक्र रख श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने कहा कि शहीद की पत्नी शकुंतला देवी ने अपने जीवन में संघर्ष करके अपने शहीद पति के सपनों को साकार किया। शकुंतला देवी ने अपने दोनों बेटों दिनेश ¨सह व अरुण पाल ¨सह को पूरा लाड-प्यार, शिक्षा-दीक्षा देकर योग्य बनाया तथा देश सेवा की भावना अपने बच्चों में कूट-कूट कर भरी जिसकी बदौलत दोनों बेटे फौज में भर्ती होकर देश सेवा करने लगे। जहां दिनेश ¨सह अपनी सर्विस पूरी कर सूबेदार के पद से रिटायर हो चुके हैं वहीं अरुण पाल ¨सह नायब सूबेदार के पद पर देश की रक्षा में लगे हुए हैं।
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने गांव निम्बी के राजकीय उच्च विद्यालय का नामकरण शहीद तेजपाल ¨सह करने की घोषणा के साथ इस गांव के खेल स्टेडियम का नामकरण शहीद की पत्नी शकुंतला देवी के नाम करने व गांव की सड़क को शमशान घाट तक पक्का बनाने की घोषणा की। इसके बाद शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने महेंद्रगढ़ के लंगड़ा वाली कूई जाटवास मोड़ के पास आग लगने से घायल हुए महावीर पुत्र सूरजभान का हालचाल जाना व उनके इलाज के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। तत्पश्चात रामबिलास शर्मा ने खैरोली निवासी 65 वर्षीय मांगेराम ठेकेदार व 64 वर्षीय माडूराम गुर्जर के निधन पर शोक जताने पहुंचे। इसके बाद पल्ह निवासी दिवंगत 45 वर्षीय गजानंद, निहालावास निवासी मृतक जगदीश शर्मा के घर पहुंचे तथा इन शोक संतप्त परिवारों के लोगों को ढ़ाढ़स बंधाया। इस मौके पर कोप्रेटिव बैंक के चेयरमैन कंवर ¨सह यादव, जिला प्रमुख प्रतिनिधि पप्पल यादव, पवन खैरवाल, सतबीर यादव नौताना, सरपंच सुरेन्द्र ¨सह, हवा ¨सह यादव, प्रदीप कौशिक, मातादीन ठेकेदार, महेंद्र ¨सह, मेघ ¨सह, राजकुमार सरपंच, अभय ¨सह पूर्व सरपंच निम्बी आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।