रतन सिंह यादव बने राजकीय कर्मचारी कालोनी प्रबंधक कमेटी के प्रधान
दी राजकीय कर्मचारी कालोनी नारनौल प्रबंधक कमेटी के चुनाव सोमवार को अशोक कुमार निरीक्षक सहकारी समिति एवं पीठासीन अधिकारी व दलबीर सिंह उप-निरीक्षक सहकारी समिति की उपस्थिति में संपन्न हुए।

जागरण संवाददाता, नारनौल: दी राजकीय कर्मचारी कालोनी नारनौल प्रबंधक कमेटी के चुनाव सोमवार को अशोक कुमार, निरीक्षक सहकारी समिति एवं पीठासीन अधिकारी व दलबीर सिंह उप-निरीक्षक सहकारी समिति की उपस्थिति में संपन्न हुए। इसमें सभी प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने सर्वसम्मति से रतन सिंह यादव को अगले कार्यकाल के लिए अपना प्रधान चुना। इसके अतिरिक्त माया देवी उप प्रधान, शकुंतला देवी कोषाध्यक्ष एवं हरि सिंह बडकोदिया सचिव पद पर चुने गए। उल्लेखनीय है कि 15 मई को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आम चुनाव हुआ था, जिसमें सात सदस्य चुने गए थे। वहीं अन्य तीन सदस्य रवि दत्त शर्मा, कमलेश यादव, एवं डाक्टर प्रतिभा गोठवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर कालोनी के सम्मानित सदस्य मूलचंद यादव पूर्व प्रधान, कृष्ण ठेकेदार, विजय सिंह, सुनील गौड़, सुनील छककड, सुरेंद्र चौधरी, रामनिवास शर्मा, राजकुमार यादव, जय सिंह यादव पूर्व उप-प्रधान मौजूद थे। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल अगले पांच साल तक रहेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान रतन सिंह यादव ने कालोनी के सभी प्रबंधक कमेटी के चुने गए सदस्यों एवं अन्य कालोनी वासियों को विश्वास दिलाया कि वे पूरी तरह निष्पक्ष होकर कार्य करेंगे और कालोनी के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।