पद्मावत का जिलेभर में विरोध, जुलूस व प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, नारनौल विवादित फिल्म पद्मावत को रिलीज करने के विरोध में बुधवार को जिलेभर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नारनौल
विवादित फिल्म पद्मावत को रिलीज करने के विरोध में बुधवार को जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करणी सेना सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध जुलूस निकाले। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जिला उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।
नारनौल में सनातन समाज के प्रतिनिधियों ने शहर के एकमात्र सिनेमाघर मोहिनी सिनेमा में प्रदर्शन किया। इसके बाद सिनेमा से उपायुक्त निवास तक मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने महारानी पद्मिनी के सम्मान तथा फिल्म के निर्देशक के विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर नितेश भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है कि इस फिल्म का सिर्फ राजपूत ही विरोध कर रहे हैं जबकि महारानी पद्मिनी किसी जाति विशेष से संबंधित नहीं होकर पूरे सनातन समाज की आदर्श हैं। जोगेंद्र ¨सह ने कहा कि सनातन समाज को तोड़ने के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सिकंदर कुमार ने मोटरसाइकिल जुलूस का नेतृत्व किया जबकि संचालन राकेश चौहान ने किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम आर्य, राकेश यादव, राकेश सोनी, दीपक शर्मा, रोचक सोनी, सुरेंद्र ¨सह, सुशील, सुमित, प्रवीण, कंवर ¨सह, यतेंद्र, विनीत, शंभू ¨सह, सुंदर, सवाई ¨सह, राहुल, मनीष, रवि, सोनू, योगेश, जीतू बारी, सचिन जांगिड़ आदि मौजूद थे। इससे पहले फिल्म के विरोध के लिए बनाई गई समन्वय समिति के अगुवा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष वशिष्ठ ने सिनेमा के मालिकों को पत्र देकर फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की मांग की।
मंडी अटेली संवाद सहयोगी के अनुसार करणी सेना ने पद्मावत फिल्म के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर जुलूस निकाला। जुलूस के कारण कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करणी सेना के खंड प्रभारी सतपाल चौहान के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने फिल्म निर्देशक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर सतपाल ने कहा कि इस फिल्म से आने वाली पीढ़ी में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि कमाई के लिए इतिहास को गलत दर्शाना अन्यायसंगत है।
पुलिस बल रहा तैनात:
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सिनेमाघर के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। नारनौल के इकलौते सिनेमाघर मोहिनी टॉकीज में शहर थाना प्रभारी रणजीत ¨सह दल बल के साथ करीब एक घंटे तक मौजूद रहे। हालांकि इससे पहले कार्यकर्ता यहां प्रदर्शन कर जा चुके थे।
----------------
महेंद्रगढ़ में राजपूत समाज ने किया हंगामा, पुतला फूंका
फोटो : 22 व 30, 31
- नेताओं का युवा पीढ़ी पर नहीं दिखा नियंत्रण, कई बार बिगड़ी स्थिति
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ :
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व राजपूत सभा महेंद्रगढ़ के आह्वान पर बुधवार को राजपूत समाज के लोगों ने पद्मावत फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे तक राव तुलाराम चौक पर जमकर हंगामा किया। कुछ देर के लिए जाम भी लगाया, लेकिन पुलिस और समाज के लोगों ने समझा-बुझाकर खुलवा दिया। इस दौरान फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला भी फूंका।
पहले से विरोध प्रदर्शन की घोषणा के चलते किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। डीएपी सतेन्द्र, महेंद्रगढ़ थाना प्रभारी रमेश कुमार व महिला थाना प्रभारी मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस तुलाराम चौक पर तैनात रही। इसके बावजूद कुछ उत्साही युवा सड़क के बीच बैठ गए और यातायात रुकवा दिया। लेकिन थाना प्रभारी और समाज के नेताओं ने उग्र युवाओं को समझा-बुझाकर यातायात सुचारू करवाया। हालांकि करीब आधी सड़क पर प्रदर्शनकारियों के जमे रहने से वाहन रेंग-रेंगकर निकले। सड़क के दोनों तरफ काफी दूर तक वाहनों की कतारें नजर आ रही थी।
दादरी-नारनौल मार्ग पर जाम लगाने की बात पर समाज के लोग दो फाड़ हो गए। पहले राव तुलाराम चौक पर धरने के बाद प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम था, लेकिन युवाओं के हंगामे के चलते चौक पर ही एसडीएम को ज्ञापन लेने के लिए बुलाने की बात हुई। एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार ज्ञापन लेने आए। वहां राजपूत करणी सेना ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया जबकि राजपूत सभा के नेता ज्ञापन देने के बाद लौट गए।
इससे पहले सुबह शुरू हुए धरना में अन्य समाज के लोगों ने भी पहुंचकर राजपूत समाज की पद्मावत सभा पर बैन लगाने की मांग का समर्थन किया। वक्ताओं ने भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों से कहा कि सरकार चाहे तो सब कुछ करवा सकती है, वे समाज की बात को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाएं। युवाओं ने पद्मावति के सम्मान में ¨हदू मैदान में, जयश्री राम और जय मां भवानी के नारे लगाए। इस अवसर पर श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रधान मनोज तंवर, राजपूत सभा के जिला प्रधान सवाई ¨सह राठौर, सुभाष परमार सावंड़िय़ा, राकेश तंवर बसई, विनोद पाली, को-आपरेटिव बैंक चेयरमैन कंवर ¨सह यादव, जिला पार्षद कुलदीप यादव, राजकुमार शेखावत, संजीव तंवर चितलांग, रूद्रपाल तंवर, ठा. अतरलाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने धरने को संबोधित किया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि देशभर में पद्मावत का विरोध चल रहा है। राजनीतिक दलों द्वारा भी आपत्तियां जताई जा रही हैं। फिल्म के माध्यम से क्षत्रिय समाज की छवि खराब करने का कार्य किया जा रहा है।
--------
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम
फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि जिले के सभी पुलिस उप अधीक्षकों व थाना प्रभारियों को हर हालात पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा पचास पुलिस कर्मियों को सिनेमाघर व उसके आसपास तथा प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा। एसपी ने बताया कि सभी पुलिस उप अधीक्षकों व थाना प्रभारियों को राउंड द क्लॉक सतर्क रहने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।