Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलकूद को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 10:56 PM (IST)

    उपमंडल के गांव ढाढोत में बृहस्पतिवार को अमरसिंह की पुण्यतिथि पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ मुख्यातिथि ना ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेलकूद को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: उपमंडल के गांव ढाढोत में बृहस्पतिवार को अमरसिंह की पुण्यतिथि पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ मुख्यातिथि नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर जयसिंह व विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शास्त्री ने रिबन काटकर किया। उक्त जानकारी देते हुए गांव ढाढोत के समाजसेवी सज्जन सिंह डागर ने बताया कि खेलों का आयोजन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढोत में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन हरपाल सिंह पुत्र अमरसिंह ने अपने पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर करवाया। जिसमें 1600 मीटर की दौड़ में विनोद, मटका दौड़ में प्रियंका, बुजुर्गों की 100 मीटर की दौड़ में राजपाल, रस्सा कशी में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की टीम ने बाजी मारी तो अध्यापकों की 100 मीटर की दौड़ में गणित अध्यापक सतन सिंह ने प्रथम रहे। प्रतियोगिता के अंत में मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मनुष्य को खेलकूद को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस मौके पर रिसाल सिंह, रामचंद्र, सरपंच बिजेंद्र सिंह, हवलदार सूरत सिंह, सुभाष चंद्र, स्कूल प्राचार्य सुषमा देवी, शालू देवी, विनोद देवी, पिकी, दीपक, सत्यनारायण, हेमसिंह, देवेंद्र व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर

    जागरण संवाददाता, नारनौल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांवी में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य हनुमान सिंह यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव नित्यानंद रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस व विशिष्ट अतिथि राव हनुमान सिंह सेवानिवृत्त अधिकारी रेलवे व विद्यालय एसएमसी सदस्य थे। इस अवसर पर राव नित्यानंद एवं हनुमान सिंह ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए 100 स्वेटर दान किए। दानदाताओं को सम्मान स्वरूप विद्यालय प्राचार्य हनुमान सिंह यादव व समस्त स्टाफ ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्राचार्य हनुमान सिंह यादव ने कहा कि कोई भी राष्ट्र, समाज या संस्था समाज को समर्पित ऐसे ही निष्ठावान नागरिकों के दम पर आगे बढ़ता है। इंस्पेक्टर नित्यानंद और एसएमसी सदस्य हनुमान सिंह ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर दान देकर समाज में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया है। प्राचार्य ने कहा कि कांवी गांव के सभी लोग विद्यालय हित में सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह निमहोरिया, मनोज कुमार वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, रविद्र कुमार सैनी, अशोक कुमार यादव, सतपाल गोठवाल, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमारी यादव, हर्ष कुमार यादव, रामनिवास शास्त्री, राजबीर पीटीआई, चारूलता, प्राइमरी हेड शेर सिंह यादव, राजेंद्र यादव रिटायर्ड मास्टर, अशोक कुमार, संदीप यादव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।