पूजा गौड़ ने सीटीइटी टीजीटी की उत्तीर्ण की परीक्षा
मोहल्ला दयानगर निवासी पूजा गौड़ ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीटीईटी टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

जागरण संवाददाता, नारनौल: मोहल्ला दयानगर निवासी पूजा गौड़ ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीटीईटी टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूजा गौड़ पत्नी लव गौड़ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पति एवं परिवार व गुरुजनों से मिले मार्गदर्शन को दिया है। पूजा पीआरटी लेवल पर पहले भी एचटेट, रीट एवं सीटेट में सफलता हासिल कर चुकी है। पूजा गौड़ ने बताया कि मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते हैं। इसलिए हमें लगातार मेहनत करते रहना चाहिए। पूजा ने कहा कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। वहीं मन लगाकर की गई मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।