शहर में लोगों को कट की परेशानी से मिलेगी निजात, सिटी को दो फीडरों में बांटा
कस्बा अटेली में बिजली की तकनीकी खराबी होने पर पूरे कस्बा वासियों को समस्या से जूझना पड़ता था लेकिन अब बिजली वितरण को दो भागों में बांटने से समस्या से निजात मिल जाएगी।

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: कस्बा अटेली में बिजली की तकनीकी खराबी होने पर पूरे कस्बा वासियों को समस्या से जूझना पड़ता था, लेकिन अब बिजली वितरण को दो भागों में बांटने से समस्या से निजात मिल जाएगी। अटेली शहर को दो फीडरों में बांट कर सिटी एक व सिटी दो से जोड़ दिया गया है। बिजली निगम को इस कार्य को पूरा करने में लगभग छह माह का समय लगा। जिस पर एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत लगी। मंगलवार को अधीक्षक अभियंता अनूप कुमार, कार्यकारी अभियंता अविनाश, उपमंडल अधिकारी प्रमोद कुमार व एसडीओ रामसिंह ने कंट्रोल रूम में बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया। आंकड़ों के अनुसार कस्बे की पुरानी बस स्टैंड से रेलवे अंडरपास तक के एरिया को सिटी वन से जोड़ा गया है, वही अंडरपास के दूसरी ओर से नांगल बेरियल तक को सिटी दो का दर्जा दिया गया है। अब जिस एरिया में बिजली की तकनीकी खराबी होगी, उसका आसानी से पता चल पाएगा। जिससे शहर की बिजली बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिस एरिया में काम करने का परमिट लिया जाएगा, उसी में बिजली बंद की जाएगी अन्यथा दूसरे फीडर में बिजली सप्लाई चालू रखी जाएगी। निगम ने बिजली पावर हाउस में दोनों ही फीडरों का कंट्रोल रूम बनाया है जहां से यह फीडर चालू रखे जाएंगे। इस मौके पर जेई नरेंद्र कुमार जेई अनिल कुमार, आनंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। --------
वर्जन : अगर अलग फीडर नहीं होने से जब कभी बिजली फाल्ट को ठीक करने के लिए कार्य किया जाता था, तो उसके लिए पूरे शहर की बिजली सप्लाई को बंद करना पड़ता था। लेकिन अब अटेली कस्बे को सिटी एक व सिटी दो फीडर से जोड़ दिया गया है। अब जिस एरिया में फाल्ट होगा उसी की ही लाइट बंद रहेगी।
--प्रमोद कुमार, एसडीओ बिजली निगम मंडी अटेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।