Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुतबापुर के पंकज यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 107 वां रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 05:52 PM (IST)

    पत्नी की प्रेरणा से गांव कुतबापुर के एक 30 वर्षीय युवक ने यूपीएससी में 107 वां रैंक प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है।

    Hero Image
    कुतबापुर के पंकज यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 107 वां रैंक

    जागरण संवाददाता, नारनौल: पत्नी की प्रेरणा से गांव कुतबापुर के एक 30 वर्षीय युवक ने यूपीएससी में 107 वां रैंक प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। कुतुबापुर निवासी श्रीभगवान व मायादेवी के पुत्र पंकज यादव ने बताया कि उनकी पत्नी की प्रेरणा से उनमें यूपीएससी करने की भावना जगी। इसमें पत्नी सहित पूरे परिवार ने पूरा सहयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज यादव की पत्नी आइपीएस अधिकारी हैं। आइआइटी मद्रास से एमबीए व एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर चुके पंकज यादव ने बताया कि वह यूपीएससी में प्रयास करने से पूर्व चार साल कारपोरेट क्षेत्र में भी काम कर चुके हैं ।

    यूपीएससी करने पर पंकज यादव ने बताया कि इस सेवा में जमीनी स्तर पर जनहित के कार्य किए जा सकते हैं। पंकज यादव के द्वारा यूपीएससी में 107 वां रैंक हासिल करने पर उनके गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।

    कुतबापुर निवासी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक एच डी यादव ने गांव में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। सर्व समाज मंच के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम गोमला ने कहा कि पंकज यादव की यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।

    ---------

    मैं इस परीक्षा को पास करने पर उनके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए सभी का आभारी हूं। यह देखकर वास्तव में बहुत खुशी हुई कि आपकी सफलता के लिए इतने सारे लोग खुश हैं। भविष्य के सभी उम्मीदवारों से मैं कहना चाहता हूं कि यात्रा लंबी और कठिन है। अगर आपके पास अच्छे लोगों का समर्थन है तो यह मजेदार हो सकता है। इसलिए अपने आस-पास ऐसे लोगों का नेटवर्क बनाएं। व्यक्तिगत स्तर पर, मैं भी इस सफलता को बिल्डिग ब्लाक के रूप में उपयोग करने और समाज और लोगों के लिए अच्छा काम करने की कोशिश करूंगा।