Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतनाली फायरिग के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 07:52 PM (IST)

    सतनाली में जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिग करने और हथियार के बट से चोट मारने के मामले में तीन आरोपितों दीपक उर्फ टिकू निवासी नौरंगाबास प्रदीप उर्फ लोडर वासी सतनाली बास व सुमित उर्फ अरुण वासी सतनाली बास को स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    सतनाली फायरिग के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

    सतनाली में जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिग करने और हथियार के बट से चोट मारने के मामले में तीन आरोपितों दीपक उर्फ टिकू निवासी नौरंगाबास, प्रदीप उर्फ लोडर वासी सतनाली बास व सुमित उर्फ अरुण वासी सतनाली बास को स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित दीपक उर्फ टिकू ने वारदात में प्रयोग किया गया अवैध हथियार बरामद करवाया है। आरोपितों ने सतनाली के सुरेहती जाखल गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से पीड़ित राजकुमार के घर पर अंधाधुंध फायरिग की थी और शिकायतकर्ता के बेटे को बट से चोटें मारकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने थाना सतनाली में चार नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि कुछ बदमाशों ने मिलकर उसके घर पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिग की और उसके बेटे को भी चोटें मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। जिस संबध में थाना सतनाली में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपितों से पूछताछ में पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए अवैध हथियार के संबंध में पता लगाया। आरोपित दीपक उर्फ टिकू ने बतलाया कि वारदात में प्रयोग किया गया अवैध हथियार उसके दोस्त कपिल वासी मामेर देदुआ थाना इंचौली जिला मेरठ यूपी के पास है। इस पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश देते हुए आरोपित कपिल को लाडव यूपी के क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ करते हुए आरोपित से घटना में प्रयोग किया हुआ एक देशी पिस्टल और एक जिदा रौंद बरामद किया है। आरोपित कपिल को बुधवार को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें