पशुपालन के क्षेत्र में नीतू यादव ने एक बार फिर साबित की महारथ
कनीना खंड के गांव गुढ़ा निवासी नीतू यादव ने एक बार फिर पशुपालन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
होशियार सिंह, कनीना : कनीना खंड के गांव गुढ़ा निवासी नीतू यादव ने एक बार फिर पशुपालन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ताजपुर- अटेली में लगी भारतीय पशु प्रदर्शनी में उनके तीन पशु पहुंचे और तीनों ही प्रथम स्थान हासिल करने के पश्चात चैंपियनशिप का खिताब जीत कर आए हैं। नीतू यादव गुढ़ा निवासी ने विशेष बातचीत में बताया कि दो दिवसीय पशु प्रदर्शनी वह तीन पशुओं को लेकर गई थीं। उन्होंने बताया कि एचएफ(होलस्टीन फ्रेजियन) श्रेणी की दुधारू गायों में उनकी गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं एचएफ श्रेणी में शुष्क गायों की श्रेणी में भी उनकी गाय प्रथम स्थान पर रही। वहीं दो दांत की बछड़ी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया और 5100 रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने उनको खिताब से सम्मानित किया।
नीतू यादव ने अब तक दर्जनों पुरस्कार पशु क्षेत्र में प्राप्त किए हैं, न केवल अधिक दूध उत्पादन में इनका नाम है, अपितु गोबर पर आधारित कंपोस्ट खाद बनाने में भी इनका कोई सानी नहीं है। राष्ट्रपति से लेकर के विधायक तक इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इनकी डेयरी गुढा गांव के पास स्थित है, जिसमें प्रतिदिन हजारों लीटर दूध डेरियों तक जाता है, पूरा ही परिवार, इस कार्य में अहम भूमिका निभा रहा है। नीतू यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से एक लाख रुपये का पुरस्कार मिल चुका है। नीतू यादव के परिवार ने एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को रोजगार भी दिया है। अपना रोजगार छह गायों से शुरू किया, कितु आज उनके पास 300 गाएं हैं। वे दूसरों के लिए उदाहरण बन गई हैं और बहुत से जन उनके पदचिह्नों पर चल रहे हैं। उन्हें 2018 का सर्वश्रेष्ठ महिला डेयरी पुरस्कार मिला था। उन्हें यह पुरस्कार इंडियन डेयरी एसोसिएशन(उत्तरी क्षेत्र) द्वारा श्रेष्ठ डेयरी महिला बतौर कोच्चि में दिया था। वर्तमान में 300 गायों का दूध दुहने के लिए कुछ अत्याधुनिक मशीन भी मंगवा रखी हैं। करीब दो घंटों में सभी गायों का दूध दूह लेते हैं। कई डेयरियों में 2600 लीटर प्रतिदिन दूध भेज रहे हैं। वर्तमान में ड्राई डे चलने से दूध कम है वरना 5000 लीटर तक दूध की सप्लाई की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।