ऐसी हालत में पड़ी मिली युवक की लाश, देखकर दंग रह गई पुलिस; परिवार में मचा कोहराम
महेंद्रगढ़ के नारनौल में ट्रेन की चपेट में आने से 37 वर्षीय यादराम की मौत हो गई। वह शराब पीने का आदी था और रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन बच्चों का पिता था और उसके परिवार में शोक का माहौल है।

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ के नारनौल में ट्रेन की चपेट में आने से 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक शराब पीने का आदी था। अक्सर बीमार रहता था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहल्ला पुरानी मंडी निवासी 37 वर्षीय यादराम सोमवार की शाम महता चौक नारनौल के पास पुरानी मंडी की तरफ से रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान वह फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन से गुजर रही माल गाड़ी की चपेट में आ गया। जिस कारण उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से उसका धड़ अलग हो गया था। इससे वह पटरियों पर दो हिस्सों में पड़ा हुआ था। इसकी घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत जीआरपी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के कैलाशचंद शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव स्वजन को सौंप दिया।
कैलाशचंद ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीने आदी था तथा बीमार भी रहता था। तीन बच्चों का था पिता मृतक यादराम तीन बच्चों को पिता था। उसने कई साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके बाद उसके दो लड़की व एक लड़का हुआ। उसके पिता फौज में हैं, जबकि मां की छह माह पहले ही कैंसर से मौत हुई थी। मृतक के भाई की भी तबीयत सही नहीं रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।