Haryana Crime: लाश मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी युवक की शिनाख्त; जांच में जुटी पुलिस
नारनौल के निजामपुर रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। मृतक की उम्र 30-35 वर्ष है। पुलिस हत्या समेत सभी कोणों से जांच कर रही है। शिनाख्त न होने पर नगर परिषद अंतिम संस्कार करेगी। पुलिश को गर्दन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

जागरण, संवाददाता,नारनौल। निजामपुर रोड पर स्थित एक गार्डन के पास अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने उसको नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
वहीं इस बारे में पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। युवक की मौत कैसे हुई, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
बुधवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि निजामपुर रोड पर शुभम गार्डन के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया।
जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से की। मगर उसके पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल है।
वहीं उसने चेक की लाल शर्ट पहनी हुई है। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने मृतक के शव को नागरिक अस्पताल नारनौल के पोस्ट मार्टम में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार 48 घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस शव को अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद नारनौल के हवाले कर दिया जाएगा। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार नगर परिषद नारनौल करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।