Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से घूमने के लिए निकलने प्रभु दयाल को मारी टक्कर, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ के कनीना में कोका-सुंदरह मार्ग पर टहल रहे प्रभु दयाल को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घायल प्रभु दयाल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाँव में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    सडक पर टहल रहे व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी टक्कर,अस्पताल में तोडा दम

    संवाद सहयोग, कनीना (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ में कनीना विकास खंड के गांव कोका-सुंदरह लिंक मार्ग पर टहलने के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में कोका निवासी सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता प्रभु दयाल सायं करीब साढ़े तीन बजे सुंदरह मार्ग पर घूमने के लिए निकला था।

    ग्रामीण रामफल ने सूचना दी कि उसके पिता को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी है और वह फरार हो गया। सुभाष ने मौके पर पहुंचकर अपने पिता को प्राइवेट गाड़ी से उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

    स्वजनों ने उसे महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उपचार के दौरान प्रभुदयाल ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव का पंचनामा करवाकर स्वजन को सौंप दिया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।