गजब हाल! 1.89 करोड़ रुपये किए गए खर्च, फिर भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में छाया अंधेरा
नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में कई समस्याएं हैं। शाम को लाइटें नहीं जलतीं जिससे अंधेरा रहता है। बारिश का गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध और मच्छरों का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार नहीं है। नागरिकों ने नगर परिषद से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है ताकि पार्क का सुंदरीकरण हो सके।

चांद किशोर शर्मा, नारनौल। शहर के सेक्टर-1 के नजदीक सिंघाना रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क को नगर परिषद ने 1.89 करोड़ रुपये की लागत से नया रूप देने का दावा किया था। मुख्य गेट का सुंदरीकरण, वाहन पार्किंग, हरी घास, लाइटें और बच्चों के झूले जैसी सुविधाएं जोड़ी गईं।
उद्देश्य था कि सुबह-शाम टहलने आने वाले लोगों और बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके। लेकिन हकीकत में तस्वीर कुछ और ही है। पार्क में लगी लाइटें शाम होते ही नहीं जलतीं, जिससे पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है।
बरसात का गंदा पानी कई जगह जमा है, खासकर झूलों और बैठने की बेंचों के पास। इससे बच्चों और बुजुर्गों को घूमने में परेशानी होती है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से दुर्गंध और मच्छरों का खतरा बढ़ रहा है।
चौकीदार न होने के कारण पार्क की सुरक्षा भी अधूरी है। मुख्य दरवाजे पर लगी फैंसी शाइन बोर्ड प्लेट तोड़ दी गई है। कई हिस्सों में बड़ी-बड़ी घास उग आई है, जिससे बैठना मुश्किल हो गया है। सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग यहां टहलने और समय बिताने आते हैं।
नागरिकों ने नगर परिषद चेयरपर्सन और अधिकारियों से मांग की है कि पार्क में चौकीदार की नियुक्ति, लाइटें चालू करने और बारिश के पानी की निकासी की तुरंत व्यवस्था की जाए, ताकि यह पार्क सच में शहर के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सके, न कि केवल कागजों में सुंदरीकरण का उदाहरण।
वर्षा का गंदा पानी पार्क में काफी दिनों से जमा हो रहा है। जिसके कारण पार्क में घूमने वाले छोटे बच्चों के अलावा अन्य लोगाें को काफी परेशानी सामना करना पडता है।
अनिल कुमार हुडडा वासी
नेताजी सुभाष चंद बोस पार्क में असामाजिक लोग ने गेट पर नेम प्लेट से छेडख़ानी की वह अशोभनीय है। नगर परिषद के अधिकारियों को पार्क में चौकीदार की डयूटी दिन व रात के समय निर्धारित करनी चाहिये। ताकि पार्क में घूमने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके।
नरेंद्र अग्रवाल मोहल्ला सैन चौक वासी
पार्क में शाम होते ही अधेंरा छा जाता है। जिसके कारण शाम होने के बाद पार्क में आसपडोस के लोग पार्क में आने से कतराते है। लोगों ने कई बार नगर परिषद कार्यालय में जाकर पार्क की समस्या के बारे में मांगपत्र दे चुके है। अधिकारियों ने लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नही दिया है।
संजय हुडडा वासी
पार्क में लाइट के लिये जो जलाने का प्वाइंट निर्धारित किया है। वो बिजली के खंबे के पास लगाया गया है। बिजली की तारें खुल्ली पडी है। रात के समय किसी भी व्यक्ति के साथ बडा हादसा हो सकता है। बिजली की तारों को बक्सें के अंदर लगवाने की व्यवस्था अधिकारी करवाये। ताकि कोई भी अनहोनी घटना लोगों के साथ ना हो सके।
रामकिशन मोहल्ला नई सराय वासी
जल्दी ही पार्क में जाकर मौके का मुआयना अधिकारियों की टीम के साथ किया जायेगा। तथा पार्क में जो भी कमियां है। उन सभी कमियों को अधिकारियों को आदेश देकर दूर करवाया जायेगा। ताकि पार्क में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।
नगर परिषद नारनौल चेयरपर्सन कमलेश सैनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।