Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बोले अपने आसपास सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 05:38 PM (IST)

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद नारनौल में सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

    Hero Image
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट बांटा। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    नारनौल, जागरण संवाददाता। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद नारनौल में सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि सफाई के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। अपने आसपास की सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर हर नागरिक अपने आसपास खुद सफाई रखें तो कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी।उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मियों का अहम रोल होता है। आमजन को भी सफाई कर्मियों का सहयोग करना चाहिए और अपने आसपास सड़कों पर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।उन्होंने शहर वासियों से सिंगल यूज (प्लास्टिक) और डिस्पोजल का प्रयोग न करने की और कचरे को अलग-अलग करने एवं शौचालय को साफ सुथरा रखने की अपील की। इस मौके पर शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए उपस्थित सभी नगर परिषद कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।

    इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, भाजपा के जिला प्रधान राकेश शर्मा, रोहतास चेयरमैन, ईओ सुमन लता, एक्सईएन अंकित वशिष्ठ, स्वच्छ भारत मिशन सिटी टीम लीडर दीपक कुमार दुबे, मोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।