Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narnaul News: भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ चिट्ठी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यतेंद्र राव ने दिया साजिश करार

    नारनौल भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव के खिलाफ एक गुमनाम पत्र और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह घटना मुख्यमंत्री की रैली से ठीक पहले हुई है। राव ने इन आरोपों को निराधार बताया है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो उनके जन्मदिन का है और एफआईआर उनके पिता के समय की है जिसमें वे बरी हो चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 18 May 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    भाजपा के जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव को लेकर वायरल वीडियो। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, नारनौल। भाजपा के जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव के विरुद्ध रविवार को एक गुमनाम पत्र और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस पत्र की टाइमिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कारण साफ है रविवार को ही महेंद्रगढ़ में भाजपा की रैली है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली से पहले ही भाजपा के जिलाध्यक्ष को लेकर विवाद खड़ा कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष पर वसली, दलाली और रंगरलियां लगाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह चिट्ठी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखी गई है। हालांकि जिलाध्यक्ष ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है।

    नितिश कटारा हत्याकांड का क्यों हुआ जिक्र?

    ढाई पेज के गुमनाम पत्र के साथ एफआईआर की कॉपी, नितिश कटारा हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य भी अटैच किए गए हैं। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष के पिता पर भी वसूली के आरोप लगाए गए हैं। चिट्ठी के साथ यतेंद्र राव के जन्मदिन मनाते हुए का वीडियो भी वायरल किया गया है।

    गुमनाम चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नहीं लिखा है और शिकायत को समस्त भाजपा कार्यकारिणी की ओर से दर्शाया है। इस वजह से चिट्ठी संदेह के घेरे में है । इस गर्म मुद्दे पर दैनिक जागरण ने जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव से सीधे सवाल पूछे। प्रस्तुत हैं बातचीत के अंश:-

    आपके विरुद्ध एक चिट्ठी और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी स वायरल हो रहे हैं। क्या कहेंगे?

    पूरी तरह से मनघड़ंत और झूठे आरोप हैं। वीडियो मेरे जन्मदिन का है, जिसमें मेरी बहन, भाभी और परिवार के लोग हैं। इस वीडियो में कहीं भी कोई अश्लीलता नहीं है। यह वीडियो मैने खुद मेरे इंस्टा एकाउंट पर अपलोड किया था। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने रिश्तों की भी लाज नहीं रखी।

    शिकायत के साथ एक एफआईआर भी अटैच है, क्या कहेंगे?

    काफी पुराना मामला है। मेरे पिताजी उन दिनों हिसार माइनिंग आफिसर थे। हिसार के तत्कालीन डीएसपी फूल सिंह ने किसी गाड़ी को छुड़ाने के लिए दबाव बनाया था, लेकिन पिताजी ने गाड़ी नहीं छोड़ी।

    इस बात से नाराज होकर उन्होंने मेरे पिता जी के विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें वह बरी हो चुके हैं। फूल सिंह डीएसपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला एसीबी हिसार में दर्ज है और वह सजा काट रहा है।

    आप पर आरोप है कि महेंद्रगढ़ में अपने पुस्तैनी घर में अय्याशी करने आते हैं?

    आप ही बताओ कोई अपने घर में अय्याशी करने आता है।

    आप और आपके पिता पर सरकारी कार्यालयों में वसूली के आरोप लगाए गए हैं?

    कोई भी साबित कर दे। आज तक किसी ने हमें किसी सरकारी विभाग में आते-जाते देखा है। आप मीडिया वाले हैं क्या आपने कहीं हमें देखा। सभी आरोप निराधार हैं।

    चिट्ठी में किसी का नाम न लिखकर समस्त भाजपा कार्यकारिणी लिखा है। आपको किस पर शक है?

    मुझे पता है कि कौन व्यक्ति यह सब कर रहा है। उक्त व्यक्ति पिछले चार साल से तैयारी में जुटा हुआ था। मेरे जन्मदिन की वीडियो 2021 की है। उसका पहले तो प्रयास विधानसभा चुनाव में यह हरकत करने का था, लेकिन उस समय मुझे टिकट नहीं मिली। अब भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर यह चाल चली है। मैं अपना पक्ष मुख्यमंत्री व पार्टी हाईकमान के समक्ष रख दूंगा। मुझे मेरे हाईकमान पर पूरी तरह से विश्वास है।