Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल में दर्दनाक हादसा: कार और टेंपो की टक्कर में स्कूल जा रही 12 छात्राएं घायल, चार की हालत गंभीर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    नारनौल में एक दर्दनाक हादसे में स्कूल जा रही 12 छात्राएं घायल हो गईं जिनमें से चार की हालत गंभीर है। भांखरी गांव के पास एक क्रेटा कार ने स्कूल जा रहे टेंपो को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। घायल छात्राओं को नारनौल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नेशनल हाईवे नंबर-11 पर बड़ा हादसा हो गया।

    जागरण संवाददात, नारनौल। नेशनल हाईवे नंबर-11 पर बृहस्पतिवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। भांखरी गांव के पास एक क्रेटा कार ने स्कूल जा रहे टेंपो को टक्कर मार दी।

    हादसे में टेंपो सवार 12 छात्राएं घायल हो गईं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल नारनौल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

    पुलिस के अनुसार, डोहर कलां और डोहर खुर्द गांव की छात्राएं रोजाना किराये के टेंपो से गोद स्थित स्कूल जाती हैं। हादसे के समय भी वे टेंपो से स्कूल जा रही थीं। तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मची चीख-पुकार

    हादसे के बाद छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। इसी बीच कार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में था और सही से चल भी नहीं पा रहा था।

    हादसे में अल्का, मोनिका, गायत्री, नीरू, नीतू, ममता, प्रीती, दीपिका, गीता रानी, नेहा, खुशी और मुकेश घायल हुए। सभी की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। इनमें अल्का, मोनिका, ममता और प्रीती की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने बताया कि इनके हाथ-पैरों में फ्रैक्चर है और प्लास्टर लगाए गए हैं, जबकि बाकी छात्राओं को उपचाराधीन पर रखा गया है।

    वहीं, डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक फरार है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।