Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिफ्ट देने वाले को लूटा! नारनौल में राहगीर ने छात्र से मांगी मदद, आगे बाइक छीन धक्का देकर हो गया फरार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:25 PM (IST)

    नारनौल में एक कॉलेज छात्र को लिफ्ट देना भारी पड़ा। एक व्यक्ति ने छात्र से लिफ्ट मांगकर नहर के पुल पर उसे धक्का दिया और उसकी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गया। छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    लिफ्ट देना पड़ा महंगा, छीनी मोटर साईकिल, धक्का देकर बदमाश हुआ फरार

    जागरण संवाददाता, नारनौल। कभी-कभी मदद करना भी भारी पड़ जाता है। ऐसे में कोई भी काम करने से पहले सोच-विचार कर लेना चाहिए। दरअसल, एक काॅलेज छात्र को एक व्यक्ति को मोटर साईकिल पर लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। लिफ्ट मांगने वाले व्यक्ति ने नहर के पुल पर बाइक रुकवाकर मोटर साइकिल छीन ली तथा उसे धक्का देकर फरार हो गया। इस बारे में युवक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटर साइकिल पर बैठा लिया

    सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नूनी सेखपुरा के रहने वाले दक्ष ने बताया कि वह कालेज में पढ़ाई करता है। शनिवार शाम करीब साढे चार बजे नारनौल से अपने फूफा के गांव छापड़ा सलमीपुर में उनकी अपाचे मोटर साइकिल देने के लिए जा रहा था।

    इस दौरान वह नेशनल हाईवे नंबर 11 रेवाड़ी रोड पर वह गांव सुराना में आरपीएस स्कूल के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। इस पर उसने उसको मोटर साइकिल पर बैठा लिया।

    यह भी पढ़ें- ससुरालवालों की मारपीट से घायल विवाहिता की अस्पताल में मौत, पिता की शिकायत पर केस दर्ज

    धक्का देकर हो गया फरार

    वह गांव सराय बहादुर नहर पुल के पास पहुंचा तो आरोपित व्यक्ति ने मोटर साइकिल रोकने के लिए कहा। इस पर उसने मोटर साइकिल रोक दी।

    मोटर साइकिल के रुकते ही व्यक्ति ने उसको धक्का देकर उसे बाइक से उतार दिया तथा मोटर साइकिल छीनकर भाग गया।

    इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ को लेकर हरियाणा सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, नारनौल से भेजी गई राहत सामग्री

    comedy show banner
    comedy show banner