Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग

    By Balwan SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 03:41 PM (IST)

    हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय चेयरमैन हितेंद्र शर्मा व निदेशिका संगीता शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं।

    Hero Image
    हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

    जागरण संवाददाता, नारनौल: हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय चेयरमैन हितेंद्र शर्मा व निदेशिका संगीता शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल, कभी नटखट कान्हा और कभी अर्जुन के सारथी बनकर भक्तों के दुख दूर करते है। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पुलिस, झांसी की रानी, कृष्ण-राधा व सुदामा की वेशभूषा पहन कर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम किया। इस दौरान कला संकाय से निकिता शर्मा, मीना, शालू और दामिनी की टीम ने कृष्ण और सुदामा की मित्रता का नाटक प्रस्तुत किया। विद्यालय में 20 फीट ऊंचाई पर मटकी बांधकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता करवाई गई। नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ की कनिष्का सैनी प्रथम, दीपिका द्वितीय तथा हंसिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से 12वीं में साक्षी सैनी प्रथम, मीनू सोनी द्वितीय तथा भूमिका सैनी व मुस्कान सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राधा तेरी चुनरी गाने पर ईशा जैन, सुहानी और शालू प्रजापत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सामूहिक नृत्य में मैया यशोदा ये तेरे कन्हैया गाने पर राधिका सैनी, देविका सैनी, सलोनी व राधा कैसे न जले गाने पर याशिका, खुशी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राचार्य संजय कुमार, रामनिवास डीपीई, अशोक यादव, अवनीश सैनी, राहुल सोनी, नरेश कुमार, मनमोहन, शुभराम यादव, लोकेश कुमार, लक्ष्मी चौहान, अल्पना शर्मा, वंदना सैनी आदि समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    comedy show banner