Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बेटे का नहीं पसीजा दिल... मां को दी दर्दनाक मौत, रिटायर्ड फौजी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:46 AM (IST)

    नारनौल से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड फौजी का परिवार सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात का शिकार हो गया। जयपुर के करधनी थाना इलाके में रिटायर्ड फौजी लक्ष्मण सिंह की पत्नी संतोष (51) की हत्या उनके छोटे बेटे नवीन सिंह ने कर दी। वाई-फाई कनेक्शन को लेकर मां-बेटे में कहासुनी हुई जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने मां पर हमला कर दिया।

    Hero Image
    मां और पिता से मारपीट करता बेटा। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, नारनौल। राजस्थान के जयपुर में महेंद्रगढ़ जिले के एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। वाई-फाई को लेकर हुए विवाद में बेटे ने मां के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। घटना करधनी थाना इलाके में हुई। मृतका, रिटायर्ड फौजी लक्ष्मण सिंह की पत्नी थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अरुण विहार कॉलोनी, निवारू रोड स्थित मकान में हुई। गुस्साए बेटे ने पहले मां के साथ मारपीट की, बीच-बचाव करने आए पिता और बहनों से भी धक्का-मुक्की की। इसके बाद उसने मां का गला दबाया और डंडे से सिर पर वार कर दिया। घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    (मृतका संतोष की फाइल फोटो)

    घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद के मुताबिक, मृतका मूल रूप से महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी तलवाना गांव की रहने वाली थी। उनके पति लक्ष्मण सिंह करीब 10 साल पहले सेना से रिटायर्ड हुए थे। छोटे बेटे नवीन की शादी वर्ष 2020 में हुई थी, लेकिन कुछ ही माह बाद पत्नी छोड़कर चली गई और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया।

    वारदात के बाद मृतका के बड़े बेटे ओमपाल ने छोटे भाई नवीन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से महेंद्रगढ़ जिला के सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवारों में भी गहरा आक्रोश और सदमा है।