VIDEO: 'मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला...मेरे बेटे को फांसी दे दो', मां को गोली मारने पर फूटा पिता का गुस्सा
नारनौल के कनीना में बेटे द्वारा मां की हत्या से शोक की लहर है। वाई-फाई विवाद में बेटे ने मां की जान ले ली। पिता ने आरोपी बेटे के लिए फांसी की सजा की मांग की है। मृतका का अंतिम संस्कार गांव में किया गया जहां माहौल गमगीन था। आरोपी पहले से ही दहेज उत्पीड़न के मामले में वांछित था और नशे का आदी था।

जागरण संवाददाता, नारनौल। जिले के कनीना खंड के गांव खेड़ी तलवाना निवासी संतोष देवी (51) की जयपुर में उसके बेटे द्वारा हत्या किए जाने के बाद उसके पिता ने दुख जताते हुए बेटे के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
मंगलवार को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। संतोष के पार्थिव शरीर को गांव की मिट्टी में विसर्जित करते ही वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र की अरुण विहार कॉलोनी स्थित एक घर में सोमवार दोपहर मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया।
वाई-फाई कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में बेटे नवीन सिंह ने पहले मां के साथ मारपीट की, फिर पिता और बहनों को धक्का दिया, फिर उनका गला घोंट दिया और सिर पर डंडे से वार कर दिया।
घायल संतोष देवी को जयपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने से सनसनी और बढ़ गई।
बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला
महेंद्रगढ़ का बेटा जयपुर में बना मां का कातिल
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) September 17, 2025
पीटता रहा कलियुगी बेटा और चली गई मां की जान pic.twitter.com/UTFDv2LanK
खबरों के मुताबिक, मृतका का पति सेवानिवृत्त फौजी है और करीब 12 साल से जयपुर में रह रहा है। वह अक्सर अपने गांव आता-जाता रहता है। मृतका का अंतिम संस्कार मंगलवार देर शाम गांव में किया गया।
हालांकि आरोपी बेटे को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गाँव के चौराहों पर हर कोई यही पूछ रहा था कि एक बेटा अपनी ही मां की हत्या कैसे कर सकता है। महिलाएँ आँसू बहा रही थीं और हर घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था।
पिता ने कहा, "मेरी आंखों के सामने उसे मार डाला गया...मेरे बेटे को फांसी दे दो।" सेवानिवृत्त सैनिक लक्ष्मण सिंह ने गांव में अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद जागरण संवाददाता को फ़ोन पर बताया, "मेरा एक बेटा और दो बेटियां हैं। हमारा एक ही बेटा था, लेकिन उसने सब कुछ बर्बाद कर दिया। उसने उस माँ को मार डाला जिसने उसे जन्म दिया था। अब हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं है। मैं चाहता हूं कि उसे फांसी दे दी जाए।"
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था। "उसका व्यवहार परेशान करने वाला था। मेरी पत्नी ने कई बार शिकायत की थी कि वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है। घटना वाले दिन उसने वाई-फ़ाई कनेक्शन काट दिया, जिससे झगड़ा हुआ।" मेरी पत्नी रोती रही, लेकिन मेरे बेटे ने कोई दया नहीं दिखाई। आरोपी के खिलाफ पहले से ही वारंट जारी था और वह अक्सर नशे का आदी था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नवीन पहले जेनपैक्ट में काम करता था। नवंबर 2019 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) चली गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नवीन के खिलाफ वारंट भी जारी किया है। वह नशे का आदी है।
सिर में चोट लगने से हुई मौत
पड़ोसियों से सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल संतोष देवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई। सूचना मिलने पर जयपुर पहुँचे आरोपी के चाचा ओमपाल ने मामला दर्ज कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।