भीषण हादसा: राठी गैंग से जुड़े सुमित की दर्दनाक मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे; दो साथी हुए घायल
मंडी अटेली के पास नारनौल-रेवाड़ी रोड पर एक सड़क हादसे में सुमित नामक युवक की मौत हो गई जो राठी गिरोह से जुड़ा था। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सुमित के दो साथी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुमित हरियाणवी गानों में भी नजर आया था।

संवाद सहयोगी, जागरण, मंडी अटेली। मंडी अटेली में नारनौल-रेवाड़ी रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रेवाड़ी के रहने वाले सुमित नामक एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक राठी गैंग से जुड़ा होने की बात सामने आई है। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि हादसा अटेली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सुजापुर के पास हुआ। तेज रफ्तार और वर्षा होने की वजह स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना सुबह आठ बजे के आस-पास हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि गाड़ी के सामने एक बाइक वाला गया था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला गुजरवाड़ा निवासी करीब 27 वर्षीय सुमित कुमार अपने साथी कुलदीप व यश के साथ स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी से नारनौल अपने मामा से मिलने जा रहे थे। सुजापुर के पास हादसा हो गया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक सुमित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य दोनों घायलों कुलदीप और यश को अटेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
राठी गुर्जर गैंग से था संबंध, हरियाणवी गानों में जमा चुका है हाथ
मृतक सुमित के बारे में जानकारी मिली है कि उसका संबंध राठी गुर्जर गैंग से बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुमित करीब एक साल नौ माह तक जेल में बंद रहा है। उस पर चार केस दर्ज थे, जिनमें से दो में वह बरी हो चुका था।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को वह नारनौल अपने एक परिचित से पैसे लेने आया था। सुमित कुछ हरियाणवी गानों में भी नजर आये थे। इससे उसका इंटरनेट मीडिया पर भी प्रभाव बना था। स्कार्पियो के ब्रेक फेल होने या ड्राइवर की लापरवाही के कोण से भी जांच की जा रही है।
अभी तक की जांच में हादसे की वजह गाड़ी की तेज गति होने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की बैकग्राउंड की जानकारी ली जा रही है। - पूजा वशिष्ठ, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।