Haryana News: लव मैरिज के 11 महीने बाद युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति और ससुरालियों पर परेशान करने का आरोप
नारनौल में 22 वर्षीय मधुबाला ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मधुबाला ने 11 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
जागरण संवाददाता, नारनौल। शहर के मोहल्ला पुरानी मंडी की 22 वर्षीय युवती मधुबाला ने रविवार देर शाम अपने ससुराल मोहल्ला पीरआगा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब 11 महीने पहले उसने घर से भागकर उमेश नामक युवक से प्रेम विवाह किया था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उमेश और उसके स्वजन उनकी बेटी को घर से पैसे लाने के लिए परेशान करते थे। कई बार उसने घर आकर पैसों की मांग भी की थी।
उनका कहना है कि बार-बार के मानसिक दबाव और प्रताड़ना के कारण ही बेटी ने यह कदम उठाया। स्वजन का आरोप है कि उमेश और उसके परिवारवालों ने मिलकर मधुबाला को फांसी लगाने के लिए मजबूर किया।
उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।