Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: दिल्ली से सटे इस शहर में संभल कर चलाएं वाहन, कट रहा जमकर चालान

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:57 AM (IST)

    महेंद्रगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। डीएसपी के नेतृत्व में महाबीर चौक पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करने वालों समेत 140 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

    Hero Image
    यातायात पुलिस ने स्पेशल अभियान चला 140 से अधिक वाहनों के चालान किए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने महाबीर चौक पर अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे, इस दौरान यातायात नियमों की उल्लंघन कर महाबीर चौक से गुजरने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहनों के चालान काटे गए।

    दोपहिया वाहन पर हेलमेट ना लगाने और ट्रिपल राइडिंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमे यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 140 से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए। प्रबन्धक थाना यातायात ने बताया कि यातायात नियमों की पालना कराने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए चालान किए गए, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क हादसों से बचा जा सके।

    ट्रैफिक पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, रांंग साइड में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।