Illegal Mining: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की ट्रैक्टर-ट्रॉली
नारनौल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर स्पेशल टीम ने अटेली के पास यह कार्रवाई की। राजस्थान से बजरी रेवाड़ी ले जाई जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया और खनन विभाग ने उसे सीज कर दिया। पुलिस अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित स्पेशल टीम ने अवैध बजरी भरकर ले जाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस टीम ने स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया। राजस्थान क्षेत्र में अवैध खनन कर ट्रॉली में बजरी भरकर रेवाड़ी ले जाई जा रही थी।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर–ट्राली को खोड़ टी प्वाइंट अटेली से पकड़ा। पकड़े गए ट्रैक्टर–ट्राली का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया तथा खनन विभाग की टीम द्वारा सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को सख्त लहजे में निर्देश दिए थे कि अवैध माइनिंग/खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिनके तहत पुलिस द्वारा अवैध खनन/माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।