डाकघर ने दिया 'झटका' : Post Office ने 61,500 रुपये ब्याज पर काट लिया 12,300 TDS
कनीना के वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह को डाकघर में पैसा जमा करना महंगा पड़ गया। उन्हें ब्याज के 61500 रुपये में से 12300 रुपये टीडीएस के रूप में काट लिए गए। अधिकारियों ने बताया कि खाता आधार और पैन से लिंक नहीं है जबकि जांच में लिंकिंग सही पाई गई। अमर सिंह ने 20 प्रतिशत टीडीएस काटने पर सवाल उठाए हैं और उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।

संवाद सहयोगी, जागरण, कनीना। यूँ तो लोग डाकघर पर बहुत भरोसा करते हैं और इसलिए अपनी मेहनत की कमाई वहां जमा करते हैं। लेकिन कनीना के एक वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह को डाकघर में पैसा जमा करना भारी पड़ गया। उन्होंने अपनी रकम डाकघर में जमा करवाई, जिस पर उन्हें 61,500 रुपये ब्याज मिला।
ब्याज पर काट लिया 20 प्रतिशत टीडीएस
अमर सिंह को हैरानी तब हुई जब ब्याज की इस राशि में से डाक विभाग ने सीधा 12,300 रुपये टीडीएस के रूप में काट लिए और केवल 49,200 रुपये उनके खाते में जमा किए। परेशान होकर अमर सिंह जब डाकघर के अधिकारियों से मिले तो उन्होंने कहा कि उनका खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक नहीं है, इसलिए टीडीएस काटा गया।
पैन से जुड़ा निकला खाता, फिर भी नहीं मिला समाधान
इसके बाद वरिष्ठ नागरिक थकते-हांफते स्थानीय सेवा केंद्र पहुंचे। वहां जांच में पता चला कि उनका आधार कार्ड पहले से ही पैन कार्ड से लिंक है। उन्होंने इसकी प्रति लेकर फिर से कनीना डाकघर के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने कहा कि शायद 15एच फॉर्म समय पर जमा न करने की वजह से टीडीएस काटा गया है।
वरिष्ठ नागरिक ने उठाए सवाल
वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह ने सवाल उठाया कि अगर 15एच फॉर्म की वजह से टीडीएस काटा गया तो सीधा ही 20 प्रतिशत क्यों काटा गया? ब्याज की रकम पर सीधा 20 प्रतिशत टीडीएस काटना नियमों के खिलाफ है। अब उन्होंने इस मामले की शिकायत डाक विभाग के उच्च अधिकारियों से कर दी है। जांच के बाद ही साफ होगा कि आखिर सीनियर सिटीजन की ब्याज राशि पर 20 प्रतिशत टीडीएस क्यों काटा गया?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।