Haryana News: महिला टीचर से अभद्र व्यवहार, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला; जानिए पूरा मामला
नांगल कालिया के हाई स्कूल में महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। शिक्षिका ने स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने शिक्षिका के समर्थन में प्रदर्शन किया।

संवाद सहयोगी, जागरण, नांगल चौधरी। गांव नांगल कालिया स्थित हाई स्कूल में एक महिला शिक्षिका के साथ स्टाफ द्वारा अभद्र व्यवहार करने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करीब सात बजे स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया।
इस दौरान ग्रामीणों में महिला शिक्षिका के उत्पीड़न को लेकर रोष देखा गया। बाद में सूचना पाकर डीईओ, बीईओ व पुलिस भी मौके पर पहुची। जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को मामले की एक कमेटी गठित कर जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वापिस घर लौट गए।
राजकीय हाई स्कूल नांगल कालिया में एचकेआरएन के तहत कार्यरत एक महिला शिक्षिका ने स्कूल स्टाफ सहित विशेषकर एक शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए है। शिक्षिका का कहना है कि वह बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ा रही है। इससे उसके विषय में बच्चे पारंगत हो गए है। जिससे बच्चे व उनके अभिभावक सहित ग्रामीण उनकी (शिक्षिका) प्रशंसा करते है। जो स्टाफ सदस्यों को हजम नही हो रही है और उससे ईर्ष्या रखने लगे है।
वहीं, इसकी उन्होंने मुख्य अध्यापिका को भी मौखिक तौर पर शिकायत की। लेकिन हुआ कुछ नहीं। उल्टा उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इससे शिक्षिका मानसिक रूप से भी परेशानी होने लगी। स्टाफ की आपसी खिचंतान का मामला जब ग्रामीणों तक पहुंचा तो उन्होंने स्कूल गेट पर ही ताला लगा दिया। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए है।
उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही गांव के सरपंच धर्मेंद्र सिंह का कहना है तीन दिन पहले स्टाफ को समझाया गया था। लेकिन कुछ ग्रामीणों को उकसाकर मामले को तूल दिया गया है। उन्होंने मामले की असलियत जाने बिना ही स्कूल गेट पर ताला लगा दिया।
नांगल कालिया स्कूल पर तालाबंदी पर वो स्कूल पहुंची थी। डीईओ भी मौके पर आए थे। उन्होंने महिला शिक्षिका की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की है। मामले को डीईओ खुद देख रहे है। कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। - सुनीता यादव, बीईओ, नांगल चौधरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।