दिल्ली-NCR में यहां पर घरेलू सामानों के दामों ने छूआ आसमान, लोगों की जेबों पर पड़ेगा सीधा असर
महेंद्रगढ़ में पिछले 6 महीनों में सरसों तेल वनस्पति घी और रिफाइंड के दामों में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं। देशी घी और चीनी भी महंगी हो गई है जिससे आम आदमी परेशान है। व्यापारी ग्राहकों को समझाने में लगे हैं क्योंकि लोग अब कम मात्रा में सामान खरीद रहे हैं।
चांद किशोर शर्मा, नारनौल (महेंद्रगढ़)। पिछले 6 महिनों के दौरान लोगों पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ी है। सरसों के तेल, वनस्पति घी, रिफाइंड में 20 से 30 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 20 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ने पर दामों में उछाल आया है।
सरसाें के तेल की 120 रुपये प्रति लीटर वाली बोतल अब 170 रुपये में बिक रही है। एक किलोग्राम के वनस्पति की घी का पैकेट के दाम 110 से बढ़कर 135 रुपये हो गया है। इसी तरह रिफाइंड का एक लीटर वाला पैकेट 110 से बढ़कर 135 ,140 रुपये में बिक रहा है।
देशी घी 6 महिने पहले 480 रूपये प्रतिकिलों अब 540 रूपये प्रतिकिलों, चीनी 39 रूपये प्रतिकिलाें थी अब 43 रूपये प्रतिकिलों है। इसकी वजह से नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ी है।
पुरानी अनाज मंडी,मोहल्ला शिवाजीनगर,महावीर चौक, बस स्टेंड रेवाड़ी रोड़ व आजाद चौक नारनौल के बाजार के व्यापारी
पारसा बंसल,प्रमोद मितल,औमप्रकाश,मुकेश कुमार व अनित गर्ग का कहना है कि दामों में 20 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है।
इसी की वजह से सरसों के तेल, रिफाइंड, वनस्पति घी के दाम बढ़े हैं। ब्रांडेड कंपनियों ने भी दामों में बढ़ोत्तरी की है। ऐसे में दुकानदारों को ग्राहकों को समझाने में भी काफी परेशानी आ रही है। खाद्य तेलों में प्रतिटीन 250 से 350 रुपये वृद्धि हई है।
6 महीने के दौरान खाद सामग्रियों में कुछ चीजों में बदलाव में बदलाव आया है। पहले के तथा आज के दामों में कुछ परचुन के सामानों में बढोेतरी हुई है। इन दिनों काफी लोग कम मात्रा में घरेलू सामानों की खरीददारी कर रहे है।
पारस बंसल, दुकानदार, मोहल्ला शिवाजीनगर वासी
आजकल लोगों का दुकानों पर आना काफी सा हो गया है। पहले के समय पर दुकानों पर काफी लोगों का दिनभर आवागमन लगा रहता था। एक तो इन दिनों घी,तेल व अन्य सामानों में बढोतरी हुई है। तथा आजकल काफी लोग घरेलू सामानोंं की खरीददारी आनलाईन करते है।
प्रमोद मितल, दुकानदार, पुरानी अनाज मंडी
सरकार को महंगाई को नियंत्रित करना चाहिए। लेकिन खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज के दामों के अलावा अन्य खादसामग्रियों के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके कारण लोगों को खाने का स्वाद काफी महगां पड रहा है।
ओमप्रकाश यादव मालवीय नगर वासी
पहले से ही लोग महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में घी, सरसों के तेल और रिफाइंड के दाम बढ़ने से परेशानी बढ़ी है। रसोई में खाने का स्वाद इन दिनों काफी बिगड गया है।
शेरसिंह, गांव अमरपुर जोरासी वासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।