Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्रगढ़ जिले में सितंबर माह में राशन का संकट, इन परिवारों को नहीं मिलेगा गेहूं

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ जिले में गरीब परिवारों के लिए सितंबर माह में राशन का संकट आ गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार गेहूं के आवंटन में कमी के कारण लगभग 3000 परिवार प्रभावित होंगे। बीपीएल और एएवाई कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं मिल पाएगा। विभाग ने मुख्यालय को सूचना भेज दी है और जल्द ही अतिरिक्त गेहूं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    महेंद्रगढ़ जिले में गरीब परिवारों के लिए सितंबर माह में राशन का संकट आ गया है। फाइल फोटो

    विपिन कुमार, नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले में गरीब परिवारों के लिए सितंबर माह का राशन संकट में आ गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से भेजी गई डिमांड और मुख्यालय से प्राप्त आवंटन में अंतर होने के कारण हजारों परिवारों को पूरा गेहूं नहीं मिल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 280 डिपो धारकों ने इस माह के लिए कुल 32,134 किलोग्राम गेहूं की डिमांड भेजी थी, लेकिन मुख्यालय से मात्र 25,89,537 किलोग्राम गेहूं ही भेजा गया। यह आवंटन 3,638 किलोग्राम कम है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस कमी से करीब 3,000 परिवार प्रभावित होंगे। जिले में वर्तमान में 1,65,092 बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक हैं।

    बीपीएल कार्ड पर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम गेहूं, एक किलोग्राम चीनी और दो किलोग्राम सरसों का तेल मिलता है, जबकि एएवाई कार्ड धारकों को प्रति माह 35 किलोग्राम गेहूं, एक किलोग्राम चीनी और दो किलोग्राम सरसों का तेल दिया जाता है। राशन की कमी के कारण इन कार्डधारकों को डिपो पर पूरा राशन नहीं मिल पाएगा, जिससे लाभार्थी और डिपोधारक अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं।

    अभी 28,495 किलो गेहूं वितरित होगा

    खाद्य आपूर्ति विभाग के स्टॉक हेड कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि सितंबर माह में विभाग ने पूरी मांग के अनुसार गेहूं की आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन मुख्यालय से आवंटन में 3,638 किलो की कमी आई है। इसका सीधा असर कार्डधारकों पर पड़ेगा।

    विभाग स्तर पर हमने राशन की कमी की सूचना मुख्यालय को भेज दी है। जल्द ही अतिरिक्त गेहूं की खेप उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि गरीब परिवारों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 28,495 किलो गेहूं वितरित किया जाएगा, जो पिछले माह का आवंटन और शेष राशि है।

    जनसंपर्क केंद्रवार गेहूं आवंटन (सितंबर माह)

    जनसंपर्क केंद्र कार्ड/पत्ते यूनिट/इकाइयां गेहूं आवंटन (किलोग्राम)
    नारनौल 46,615 1,64,111 7,20,206
    महेंद्रगढ़ 35,616 1,25,909 5,48,347
    नांगल चौधरी 25,690 96,635 4,38,521
    कनीना 27,876 96,894 4,31,293
    अटेली 18,662 65,325 2,89,976
    सतनाली 10,633 37,993 1,61,194