दिल्ली-NCR में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ मारा छापा
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। छापेमारी में अवैध बजरी ले जाते पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े ग ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार थाना शहर और सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीमों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। छापामारी के दौरान अवैध खनन कर बजरी ले जाते हुए पांच ट्रैक्टर–ट्राली पकड़े गए हैं। पुलिस टीमों ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी।
पुलिस टीम ने इनमें भरी रेत-बजरी के दस्तावेज चालकों से मांगे लेकिन खनन सामग्री से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर–ट्राली को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी गई। खनन विभाग द्वारा खनन अधिनियमों के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस टीमों द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार टीमों का गठन किया गया, टीमों के द्वारा अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए आज सुबह विशेष अभियान चलाकर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी का खनन करके ले जाते हुए पांच ट्रैक्टर–ट्रॉली को विभिन्न स्थानों से पकड़ा है।
पुलिस की टीम को देखकर बजरी खनन करने वाले वाहनों को लेकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन इस दौरान जवानों ने घेरा डालकर पांच ट्रैक्टरों को रुकवा कर पकड़ लिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो बजरी का अवैध परिवहन होना पाया गया।
जिस पर पुलिस ने मौके से बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए। इनमें अवैध बजरी होने और वैध कागज नहीं होने पर वाहनों को पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई। अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।