Mahendragarh News: पुलिस ने छापामारी कर दबोचा एक शातिर, 20 बोतल देसी शराब बरामद
कनीना शहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुढ़ा-कनीना मार्ग पर छापामारी कर 20 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि चेलावास के दो लोग अवैध शराब बेचने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ा और शराब जब्त कर ली। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
संवाद सहयोग, कनीना (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर गुढ़ा से कनीना रोड पर रेड कर मौके से 20 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपित कुलदीप वासी चेलावास को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध थाना शहर कनीना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम गस्त के दौरान अटेली टी प्वाइंट कनीना पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि चेलावास निवासी दो व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए बाइक से गुढ़ा से कनीना की तरफ आ रहे हैं। अगर तुरन्त रेड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू आ सकते है।
वहीं, टीम सूचना के आधार पर गुढ़ा की तरफ जा रही थी, रास्ते में बाइक सवार दो नौजवान लड़कों ने पुलिस गाड़ी को देखकर प्लास्टिक कट्टा फेंक दिया और गुढ़ा की तरफ भाग गए। जिनका पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठा लड़का खेतों की तरफ भाग गया। बाइक चालक को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुलदीप वासी चेलावास बतलाया। कट्टे को चैक किया गया तो 20 बोतल देसी शराब मिली। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।