डाकघर ने की अगस्त माह की पेंशन अनुसूची जारी, 9 और 10 अक्टूबर की तारीख तय
नारनौल मुख्य डाकघर में अगस्त माह की पेंशन का वितरण वार्डों के अनुसार 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। डाकपाल ने वार्ड संख्या के अनुसार तिथियां निर्धारित की हैं जिसमें वार्ड 5 से लेकर वार्ड 27 तक के पेंशनधारकों को अलग-अलग तिथियों पर पेंशन मिलेगी। शेष पेंशनधारकों के लिए 9 और 10 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।

जागरण संवाददाता, नारनौल। अगस्त माह की पेंशन नारनौल मुख्य डाकघर में वार्डों के अनुसार 10 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वितरित की जाएगी।
डाकपाल ने बताया कि वार्ड संख्या 5 की पेंशन 23 सितंबर, वार्ड संख्या 6 की 24, वार्ड संख्या 8 की 25, वार्ड संख्या 9 की 26, वार्ड संख्या 10 की 27, वार्ड संख्या 11 की 29 और वार्ड संख्या 13 की 30 तारीख को वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 14 की पेंशन 1 अक्टूबर, वार्ड संख्या 15 की 3, वार्ड संख्या 17 की 4, वार्ड संख्या 1 और 22 की 6, वार्ड संख्या 2 और 23 की 7 तथा वार्ड संख्या 27 की 8 तारीख को वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के शेष पेंशनधारकों को 9 अक्टूबर को तथा वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक के शेष पेंशनधारकों को 10 अक्टूबर को पेंशन वितरित की जाएगी। सभी पेंशनधारक अपने वार्ड के अनुसार पेंशन लेने आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।