हरियाणा में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई, नांगल चौधरी टोल प्लाजा के पास 18 वाहनों को पकड़ा
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने नांगल चौधरी में ओवरलोड और बिना ई-रवाना के चल रहे 18 खनन वाहनों को पकड़ा। इन वाहनों पर 12 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। खनन विभाग ने 6 डंपरों को जब्त किया है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम नांगल चौधरी क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप ओवरलोड व बिना ई रवाना चलने वाले खनन वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 18 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। इन पर कुल 12,42,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
छापेमारी की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिनके साथ खनन विभाग से निरीक्षक तनु जोशी व आरटीओ विभाग से टीआई बलवीर भी मौजूद रहे। टीम को देखते ही कुछ ओवरलोड वाहन चालकों ने अपने डंपर पास के ढाबों व होटलों पर खड़े कर दिए, जबकि कुछ चालक तो डंपर से रोडियो उतारकर मौके से फरार हो गए।
खनन विभाग ने 6 डंपरों को सीज किया
कार्रवाई के दौरान खनन विभाग ने बिना ई-रवाना के चल रहे 6 डंपरों को सीज किया, जिन पर जुर्माना बाद में तय किया जाएगा। संयुक्त टीम की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही और अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।