Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Narnaul में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा ये पार्क, अब लोगों ने दे डाली ये बड़ी चेतावनी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    नारनौल के वार्ड-1 में स्थित ढाणी किरारोद अफगान का पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पंचायत काल में बना यह पार्क नगर परिषद में शामिल होने के बाद उपेक्षा का शिकार हो गया है। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद और पार्षद पर अनदेखी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर पार्क की मरम्मत नहीं हुई तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

    Hero Image
    नगर परिषद की अनदेखी से खंडहर में तब्दील वार्ड-1 का गौरवशाली पार्क। जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में कभी वार्ड-1 ढाणी किरारोद अफगान की शान और लोगों के मिलने-जुलने का केंद्र रहा पार्क आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। पंचायत काल में निर्मित यह पार्क बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने का प्रमुख स्थल था, लेकिन नगर परिषद में गांव को शामिल करने के बाद से इसका हाल बद से बदतर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से न तो सफाई हुई और न ही रखरखाव। पार्क में चारों ओर घास-फूस और कांटेदार झाड़ियां उग आई हैं। टूटी हुई बाउंड्री और जर्जर फर्श इसकी बदहाली का सबूत पेश कर रहे हैं। आलम यह है कि लोग यहां आना बंद कर चुके हैं।

    वहीं, निरीक्षण के दौरान मास्टर अमीचंद, लीलाराम, मदन लाल सैनी, आशीष सैनी, हंसराज सैनी, अमित कुमार, दीपक सैनी समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने नगर परिषद और पार्षद की उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार चेयरपर्सन और अधिकारियों को शिकायत दी, मगर सुनवाई नहीं हुई। पार्षद से भी समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

    ग्रामवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पार्क की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और रखरखाव का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे और आगामी नगर परिषद चुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि जब विकास कार्यों में उनकी अनदेखी हो रही है, तो ऐसे चुनाव में भाग लेना बेमानी है।

    comedy show banner
    comedy show banner